ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशतमिलनाडु में वोटिंग से पहले एमके स्टालिन के दामाद के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

तमिलनाडु में वोटिंग से पहले एमके स्टालिन के दामाद के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे ठीक पहले द्रविड़ मुनेत्र कड़गम सुप्रीमो एमके स्टालिन के दामाद सबारेसन के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। उनके घर के अलावा...

तमिलनाडु में वोटिंग से पहले एमके स्टालिन के दामाद के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,चेन्नई।Fri, 02 Apr 2021 10:33 AM
ऐप पर पढ़ें

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे ठीक पहले द्रविड़ मुनेत्र कड़गम सुप्रीमो एमके स्टालिन के दामाद सबारेसन के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। उनके घर के अलावा उनसे जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटों पर एक ही चरण में यानी छह अप्रैल को वोटिंग होने वाली है। दो मई को मतों की गिनती की जाएगी। वोटिंग से पहले एमके स्टालिन के दामाद के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई से राजनीतिक बयानबाजी तेज होने की पूरी उम्मीद है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को तमिलनाडु पहुंचे हैं। आज वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके गठबंधन AIADMK के लिए कई रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज मदुरई और कन्याकुमारी में रैलियों को संबोधित करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें