ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशIMF ने भारत के आर्थिक वृद्धि दर अनुमान को घटाकर 6.1% किया

IMF ने भारत के आर्थिक वृद्धि दर अनुमान को घटाकर 6.1% किया

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने मंगलवार को साल 2019 के लिए जीडीपी वृद्धि के अनुमान को घटाकर 6.1 प्रतिशत कर दिया है जो कि उसके अनुमानों से 1.2 प्रतिशत कम है। बता दें कि आईएमएफ ने अप्रैल में कहा था...

IMF ने भारत के आर्थिक वृद्धि दर अनुमान को घटाकर 6.1% किया
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 15 Oct 2019 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने मंगलवार को साल 2019 के लिए जीडीपी वृद्धि के अनुमान को घटाकर 6.1 प्रतिशत कर दिया है जो कि उसके अनुमानों से 1.2 प्रतिशत कम है। बता दें कि आईएमएफ ने अप्रैल में कहा था कि भारत की एकोनॉमिक ग्रोथ साल 2019 में 7.3 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। तीन माह के बाद आईएमएफ ने धीमी वृद्धि का अनुमान लगाया जो कि 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ था। 

साल 2018 में भारत का वास्तविक विकास दर 6.8 प्रतिशत से उलट आईएमएफ ने अपने नवीनतम विश्व आर्थिक आउटलुक में 2019 में भारत की वृद्धि दर 6.1% होने का अनुमान लगाया।  साथ ही कहा कि 2020 तक भारतीय अर्थव्यवस्था 7.0 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है। रविवार को वर्ल्ड बैंक ने दक्षिण एशिया आर्थिक फोकस के अपने हालिया एडिशन में कहा कि 2019 में भारत की विकास दर 2018 के 6.9 प्रतिशत के मुकाबले गिरकर 6% पर पहुंचने का अनुमान है। 

आईएमएफ ने चालू वर्ष में चीन की आर्थिक वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत और 2020 में 5.8% पर आने का अनुमान जताया है। जबकि 2018 में पड़ोसी मुल्क की आर्थिक वृद्धि दर 6.6% थी। वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर के संदर्भ में आईएमएफ ने चेतावनी दी कि वह 2019 के लिए वृद्धि दर अनुमान घटाकर तीन प्रतिशत कर रही है। इसकी प्रमुख वजह व्यापार प्रतिबंधों और भूराजनैतिक तनाव का बढ़ना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें