ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ देशभारत में होता हिंडनबर्ग तो UAPA का करना पड़ता सामना, अडानी मामले पर संसद में बरसे ओवैसी

भारत में होता हिंडनबर्ग तो UAPA का करना पड़ता सामना, अडानी मामले पर संसद में बरसे ओवैसी

ओवैसी ने कहा, "अगर हिंडनबर्ग भारत में होता, तो उसे अडानी समूह के बारे में एक रिपोर्ट जारी करने के लिए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) का सामना करना पड़ता।"

भारत में होता हिंडनबर्ग तो UAPA का करना पड़ता सामना, अडानी मामले पर संसद में बरसे ओवैसी
Madan Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 08 Feb 2023 02:55 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को गौतम अडानी मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि हिंडनबर्ग भारत में होता, तो उसे यूएपीए का सामना करना पड़ता।'' उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से बजट सत्र में विपक्ष ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर सदन में हमला बोल रखा है। बीते दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी लोकसभा में अडानी मामले को उठाते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा।

संसद में जारी गतिरोध के बीच, ओवैसी ने कहा, "अगर हिंडनबर्ग भारत में होता, तो उसे अडानी समूह के बारे में एक रिपोर्ट जारी करने के लिए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) का सामना करना पड़ता।" उन्होंने गौतम अडानी के साथ अपने संबंधों को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा, "ए आपके लिए बहुत दुर्भाग्यशाली है। पूरा बाजार 5वें पायदान पर आ गया है।"

न्यूयॉर्क स्थित निवेशक अनुसंधान फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने उद्योगपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले समूह पर स्टॉक में हेरफेर और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इस रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में पिछले दिनों गिरावट आई। वहीं, एक समय दूसरे नंबर पर रहने वाले अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में काफी नीचे खिसक गए। हालांकि, अडानी ने हिंडनबर्ग के आरोपों को खारिज किया है।

बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, ''कांग्रेस और बीजेपी ने भारत में कुलीनतंत्र को जन्म दिया है। जो लोग देश से बेहिसाब दौलत लेकर भागे हैं। क्या उस लिस्ट में मुगलों के नाम भी शामिल हैं? लेकिन आप नहीं करेंगे कुछ भी कहो।" संसद में बोलते हुए हैदराबाद से सांसद ने कहा, "क्या मोदी सरकार तिरंगे से हरा रंग हटा देगी? सरकार को हरे रंग से इतनी दिक्कत क्यों है?" 

उन्होंने पूछा, "क्या पीएम मोदी चीनी घुसपैठ के बारे में बोलेंगे? क्या बिलकिस बानो को न्याय मिलेगा?" असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय बजट 2023 में अल्पसंख्यक योजनाओं के लिए धन में कटौती के लिए भी भाजपा सरकार पर हमला बोला। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के बजट आवंटन में 38 प्रतिशत की कमी की गई।

'देश में मुस्लिमों के साथ हो रहा भेदभाव'
वहीं, एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश में मुस्लिमों के साथ भेदभाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिलकिस बानो को न्याय नहीं मिला और इसकी वजह यही थी कि वह मुसलमान है। लोकसभा में बहस के दौरान उन्होंने कहा कि कोई महीना ऐसा नहीं जाता, जब मुसलमानों को जान से मारने की धमकी नहीं दी जाती। सत्ता पक्ष के एक सांसद ने कह दिया कि चाकुओं को तेज कर लो, सिर्फ सब्जियां मत काटो। एक ने कहा कि मुसलमानों का बायकॉट करना होगा। बजट पर सवाल उठाते हुए ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम बच्चों को मिलने वाली स्कॉलरशिप घट दी गई। फंड में 40 फीसदी की कमी कर दी गई।