IAS Pooja Khedkar News 110 acres of land jewellery worth 87 lakhs 4 cars How much property have Mother Father - India Hindi News 110 एकड़ जमीन, 87 लाख की जूलरी और 4 कार: नखरेबाज IAS पूजा खेडकर के परिजनों के पास क्या-क्या संपत्ति, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़IAS Pooja Khedkar News 110 acres of land jewellery worth 87 lakhs 4 cars How much property have Mother Father - India Hindi News

110 एकड़ जमीन, 87 लाख की जूलरी और 4 कार: नखरेबाज IAS पूजा खेडकर के परिजनों के पास क्या-क्या संपत्ति

IAS Pooja Khedkar News: उनकी मां सरपंच हैं, जबकि पिता दिलीप खेडकर राज्य सरकार के पूर्व अधिकारी हैं, जिन्होंने हाल ही में वंचित बहुजन अघाड़ी के उम्मीदवार के तौर पर अहमदनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 July 2024 07:16 PM
share Share
Follow Us on
110 एकड़ जमीन, 87 लाख की जूलरी और 4 कार: नखरेबाज IAS पूजा खेडकर के परिजनों के पास क्या-क्या संपत्ति

IAS Pooja Khedkar News: महाराष्ट्र कैडर की 2022 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी पूजा खेडकर लगातार विवादों में घिरती जा रही हैं। उन पर कथित तौर पर फर्जी ओबीसी और दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने के आरोप लग रहे हैं। अब इस मामले में एक्शन की तैयारी है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस बावत जानकारी मांगी है। दूसरी तरफ उनके परिवार की शान- शौकत और रसूख समेत कुल संपत्ति के बारे में कई खुलासे हो रहे हैं।

उनकी मां सरपंच हैं, जबकि पिता दिलीप खेडकर राज्य सरकार के पूर्व अधिकारी हैं, जिन्होंने हाल ही में वंचित बहुजन अघाड़ी के उम्मीदवार के तौर पर अहमदनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। अपने चुनावी हलफनामे में दिलीप खेडकर ने अपने परिवार की कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपये बताई थी। इनमें से 20 करोड़ रुपये की सिर्फ कृषि भूमि है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कुल 110 एकड़ कृषि भूमि, 17 लाख की सोने की घड़ी, कुल 87 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की ज्वेलरी और चार कार हैं।

इनके अलावा 2 करोड़ की गैर कृषि भूमि, 8 करोड़ की कॉमर्शियल बिल्डिंग्स में दुकानें, 22 करोड़ के कई अपार्टमेंट्स में फ्लैट हैं। इनके अलावा दो प्राइवेट कंपनियों और एक ऑटोमोबाइल फर्म में हिस्सेदारी भी है। खुद पूजा खेडकर के पास 17 करोड़ की संपत्ति है। पूजा की मां अहमदनगर जिले के भालगांव की सरपंच हैं। पूजा के दादा भी अफसर रहे हैं।

इतनी संपत्ति सामने आने के बाद अब ये चर्चा तेज है कि क्या उनकी ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द हो जाएगी क्योंकि उन्होंने UPSC में ओबीसी सर्टिफिकेट जमा कराया था। नियमत: उन्हीं लोगों को ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर कालाभ मिलता है, जिनके माता-पिता की कुल वार्षिक आय 8 लाख रुपये या उससे कम होती है। 

परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर तब विवादों में आ गईं, जब वह पुणे में प्रोबेशन के दौरान तरह-तरह की डिमांड करने लगी थीं। ज्वाइनिंग से पहले उन्होंने व्हाटसएप मैसेज भेजकर पुणे के कलक्टर से अलग बैठने की व्यवस्था, कार, आवास और सुरक्षाकर्मी की व्यवस्था करने की मांग की थी। पूजा जब ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंची थीं, तो वह महंगी ऑडी कार से आई थीं, जिस पर लाल-नीली बत्ती और वीआईपी नंबर प्लेट लगा था। पुणे के कलक्टर ने उच्च अधिकारी से इसकी शिकायत की थी, इसके बाद उनका तबादला वाशिम जिले में कर दिया गया है। अब उन्होंने वाशिम में ड्यूटी ज्वाइन कर ली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें