ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशपाक पर कार्रवाई के बाद जम्मू में सभी स्कूल आज बंद, जुलूस निकालने पर पाबंदी

पाक पर कार्रवाई के बाद जम्मू में सभी स्कूल आज बंद, जुलूस निकालने पर पाबंदी

IAF Strikes in Pakistan: पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविर पर भारतीय वायु सेना के हमले की कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन ने बुधवार को जम्मू क्षेत्र के राजौरी तथा किश्तवार जिले में सभी...

पाक पर कार्रवाई के बाद जम्मू में सभी स्कूल आज बंद, जुलूस निकालने पर पाबंदी
एजेंसी,जम्मू,Wed, 27 Feb 2019 05:32 AM
ऐप पर पढ़ें

IAF Strikes in Pakistan: पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविर पर भारतीय वायु सेना के हमले की कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन ने बुधवार को जम्मू क्षेत्र के राजौरी तथा किश्तवार जिले में सभी स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश दिया और एहतियात के तौर पर जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया।

एक अधिकारी ने कहा, “राजौरी जिले में सभी विद्यालय बुधवार के अगले आदेश तक बंद रहेंगे।” उन्होंने बताया कि पांचवीं, छठी और सातवीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है और इन कक्षाओं की परीक्षा की नयी तारीख बाद में घोषित की जाएगी। 

किश्तवार जिला प्रशासन ने कहा कि नागरिकों को सूचित किया जाता है कि संबंधित संक्षम प्राधिकरण के पूर्व अनुमति के बिना किश्तवाड़ जिले में राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक या कोई अन्य जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। इस आदेश का उल्लंघन करने पर कानून के अनुसार कार्रवाई का जाएगी।

Air Strike: हवाई हमले के बाद कश्मीर में तनाव, शांति की अपील

पंजाब के 6 सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट, नौसेना पश्चिमी कमान भी सतर्क

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें