ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशदुखी हूं, हैरान नहीं: कांग्रेस MLA गिरिराज सिंह मलिंगा को 35 करोड़ की पेशकश के आरोप पर पायलट

दुखी हूं, हैरान नहीं: कांग्रेस MLA गिरिराज सिंह मलिंगा को 35 करोड़ की पेशकश के आरोप पर पायलट

राजस्थान से कांग्रेस विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा के सनसनीखेज आरोपों को लेकर सचिन पायलट की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि वह दुखी हैं, लेकिन हैरान नहीं हैं। मलिंगा ने आरोप लगाया था कि सचिन...

दुखी हूं, हैरान नहीं: कांग्रेस MLA गिरिराज सिंह मलिंगा को 35 करोड़ की पेशकश के आरोप पर पायलट
लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 Jul 2020 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान से कांग्रेस विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा के सनसनीखेज आरोपों को लेकर सचिन पायलट की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि वह दुखी हैं, लेकिन हैरान नहीं हैं। मलिंगा ने आरोप लगाया था कि सचिन पायलट ने उन्हें राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के लिए 35 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी।

सचिन पायलट ने कहा, 'मैं दुखी हूं, लेकिन मेरे खिलाफ लगाए जा रहे ऐसे आधारहीन, घिनौने आरोपों को लेकर आश्चर्यचकित नहीं हूं।' पायलट ने आगे कहा, 'मैं आरोप लगाने वाले विधायक के खिलाफ उचित, सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करूंगा। मुझे यकीन है कि मेरी छवि को खराब करने के लिए मुझ पर इस तरह के और भी संगीन आरोप लगाए जाएंगे।'

पायलट ने कहा, 'यह पूरी तरह से मुझे बदनाम करने और राजस्थान के पार्टी नेतृत्व के खिलाफ कांग्रेस के सदस्य और विधायक के रूप में उठाई गई वैध चिंताओं से ध्यान हटाने के लिए किया गया है। इस प्रयास का उद्देश्य मुझे बदनाम करना और मेरी विश्वसनीयता पर हमला करना है।'

मलिंगा ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उनसे पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने के बारे में चर्चा की थी। इसके साथ ही मलिंगा ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि उन्हें पैसों की पेशकश की गई थी।

प्रदेश के बाड़ी से विधायक मलिंगा ने कहा था कि अपने कुछ काम के सिलसिले में दो बार तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पायलट से मिले। मलिंगा के अनुसार इस दौरान पायलट ने उनसे कहा, 'बीजेपी में चलना है .. पार्टी छोड़नी है।' मलिंगा के अनुसार इस दौरान पायलट ने पैसों की भी चर्चा की और कहा गया कि आप मुंह तो खोलो जितना चाहोगे पैसा मिलेगा। यह पूछे जाने पर कि इस बात का क्या सबूत हैं, इस पर मलिंगा ने कहा,' अगर मेरी बात झूठी है तो पायलट आकर कह दें कि मैं झूठ बोल रहा हूं ... बाकी मैं तो मंदिर में जाकर भी यह बात कह सकता हूं।' 

गहलोत भी पायलट पर बरसे

इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बागी नेता सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के रूप में इतना मान-सम्मान मिला वही पार्टी की पीठ में छुरा भोंकने का तैयार हो गया। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में शायद ही ऐसा कोई और उदाहरण देखने को मिले कि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने अपनी ही सरकार को गिराने के षडयंत्र किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें