Hindi NewsIndia Newshyderabad man wedding card print demands vote for modi instead of gifts - India Hindi News
'शादी में गिफ्ट मत लाना मगर PM मोदी को वोट जरूर देना', दूल्हे के पिता की अनोखी डिमांड

'शादी में गिफ्ट मत लाना मगर PM मोदी को वोट जरूर देना', दूल्हे के पिता की अनोखी डिमांड

संक्षेप: हैदराबाद के संगारेड्डी जिले में रहने वाले इस व्यक्ति के बेटे की शादी है। इसने मेहमानों से इसे लेकर एक अनोखी अपील कर दी है। उसने कहा कि आप लोग मेरे बेटे की शादी में गिफ्ट लेकर मत आना।

Sun, 24 March 2024 07:30 PMNiteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, हैदराबाद
share Share
Follow Us on

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। अलग-अलग पार्टियों और नेताओं के समर्थक भी इसमें अपना योगदान दे रहे हैं। मगर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक जबरा फैन हैदराबाद से सामने आया है। संगारेड्डी जिले में रहने वाले इस व्यक्ति के बेटे की शादी है। इसने मेहमानों से इसे लेकर एक अनोखी अपील की है। उसने कहा कि आप लोग मेरे बेटे की शादी में गिफ्ट लेकर मत आना। मगर, उसकी डिमांड कुछ और ही है। इस शख्स ने शादी को लेकर जो इनविटेशन कार्ड छपवाया है उस पर पीएम मोदी की तस्वीर लगी हुई है। साथ ही यह भी लिखा है कि 'नरेंद्र मोदी को आपका एक वोट हमारे लिए बेस्ट गिफ्ट होगा।'

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

4 अप्रैल को यह शादी होने वाली है। नंदीकांति नर्सिम्लु और उनकी पत्नी नंदीकांति निर्मला का एक ही बेटा है। उनके लड़के का नाम साई कुमार है और जिस लड़की से उसकी शादी होने जा रही है उसका नाम महिमा रानी है। इनके विवाह को लेकर जो निमंत्रण पत्र छपा है उसकी वजह से यह शादी समारोह चर्चा में आ गया है। पूरे शहर में लोग इस बारे में बात कर रहे हैं। बता दें कि निर्सम्लु लकड़ियों से बने सामानों के सप्लायर हैं जो कि घर बनाने में काम आती हैं। इससे पहले इनकी 2 बेटियों की शादी हो चुकी है। मगर, उस दौरान उन्होंने ऐसी कोई अपील नहीं की थी। 

दूल्हे के पिता बोले- घर के लोगों को पसंद आया आइडिया 
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दूल्हे के पिता ने कहा कि उनके घर वालों को यह आइ़डिया काफी पसंद आया। घर के सभी लोगों ने कहा कि ऐसा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने इनविटेशन कार्ड बांटने शुरू कर दिए हैं। जब लोगों की इस पर नजर पड़ती है तो वो कुछ पल के लिए हैरान रह जाते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म्स पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है। इंटरनेट यूजर्स ने इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई सारे लोगों ने इसे बहुत ही यूनिक आइडिया बताया है। 

Niteesh Kumar

लेखक के बारे में

Niteesh Kumar
नीतीश 7 साल से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। जनसत्ता डिजिटल से बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर शुरुआत हुई। लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ने से पहले टीवी9 भारतवर्ष और दैनिक भास्कर डिजिटल में भी काम कर चुके हैं। खबरें लिखने के साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। लाइव हिन्दुस्तान यूट्यूब चैनल के लिए लोकसभा चुनाव 2024 की कवरेज कर चुके हैं। पत्रकारिता का पढ़ाई IIMC, दिल्ली (2016-17 बैच) से हुई। इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं। राजनीति, खेल के साथ सिनेमा में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।