सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ और मालिक अदार पूनावाला ने गुरुवार को कहा कि ऑक्सफोर्ड का कोरोना टीका पूरी तरह सुरक्षित है। अभी तक कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं दिखे हैं। उन्होंने कहा कि सभी को टीका लगने में 2-3 साल लग सकते हैं। आपको बजट, वैक्सीन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और टीकाकरण के लिए लोगों की स्वीकृति की आवश्यकता होती है। भारत और दूसरे देशों को 2-3 साल का समय लगेगा। यदि हर कोई दो डोज लेने को तैयार होगा तो 2024 तक सबका टीकाकरण हो सकेगा। जानकारी के अभाव में कई बार लोग टीका लगवाने से कतरा सकते हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि लोगों को सही जानकारी दें। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन भारत सरकार को कम कीमत पर मिलेगी, क्योंकि बड़ी मात्रा में इसकी खरीद होगी। आम लोगों 500 से 600 रुपये में वैक्सीन मिल सकती है। हिन्दुस्तान टाइम्स की 18वीं लीडरशिप समिट के पहले दिन पूनावाला ने कहा, 'सीरम इंस्टीट्यूट अभी दूसरे देशों के साथ एग्रीमेंट नहीं कर रहा है क्योंकि इस समय प्राथमिकता भारत है। हमने बांग्लादेश के साथ अग्रीमेंट किया है।'
भारत में वैक्सीन सस्ता: पूनावाला
पूनावाला ने कहा कि भारत में दूसरे देशों के मुकाबले वैक्सीन की कीमत कम होगी। अमेरिका ने जिस कीमत पर वैक्सीन की खरीद की है, वह हमारे मुकाबले 6-7 गुना महंगा है। शुरुआत में हो सकता है कि सरकारों के पास अधिक विकल्प ना हो, लेकिन विकल्प मिलने पर कीमतों में कमी आएगी।
HTLS : डॉ. आशीष के. झा ने बताया, 10 महीने में कैसे बनी कोरोना वैक्सीन
हर महीने 10 करोड़ डोज का उत्पादन
पूनावाला ने कहा कि हम जल्द ही हर महीने 10 करोड़ डोज का उत्पादन करेंगे। हम उत्पादन क्षमता को बढ़ा रहे हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जुलाई तक भारत को 30-40 करोड़ टीके दे सकते हैं।
कोरोना वैक्सीन मिलने के बाद भी देश के सामने होंगी ये चुनौतियां
पहली तिमाही में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के कितने डोज का उत्पादन?
अदार पूनावाला ने कहा कि पहले तीन महीनों में 30 से 40 करोड़ डोज का उत्पादन हो सकता है। कोई वजह नहीं है कि हम इस आंकड़े को ना प्राप्त कर सकें।
वैक्सीन डिवेलपमेंट को लेकर अदार पूनावाला ने कहा- 'अप्रैल-मई में किसी ने सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी वैक्सीन बन जाएगी। जैसा कि मॉर्डन, फाइजर महंगे हैं या इनका स्टोरेज कठिन है, बड़ा सवाल है कि यह वैक्सीन से हम कितने समय तक सुरक्षित रह सकते हैं, अभी तक इनका परिणाम बहुत अच्छा है। समय बताएगा कि ये आपको लंबे समय तक बचा सकता है कि नहीं, अभी कोई गारंटी से नहीं बता सकता है, बस अनुमान और दावे हैं।'