ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशHP 10th result 2019 declared: HPBOSE ने घोषित किए 10वीं परिणाम, hpbose.org पर करें चेक

HP 10th result 2019 declared: HPBOSE ने घोषित किए 10वीं परिणाम, hpbose.org पर करें चेक

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने सोमवार को 10वीं के नतीजे (HP 10th result 2019) घोषित (Declared) कर दिए। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर...

HP 10th result 2019 declared: HPBOSE ने घोषित किए 10वीं परिणाम, hpbose.org पर करें चेक
लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 Apr 2019 12:51 PM
ऐप पर पढ़ें

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने सोमवार को 10वीं के नतीजे (HP 10th result 2019) घोषित (Declared) कर दिए। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर सकते हैं। 

इस बार 10वीं के परीक्षा के लिए राज्य में 980 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पिछले साल के मुकाबले इस साल जल्दी नतीजे जारी किए जा रहे हैं। हिमाचल बोर्ड 12वीं के नतीजे पहले ही जारी कर चुका है। 

मालूम हो कि कि पिछले साल  कुल 52,596 स्टूडेंट फर्स्ट डिविजन से पास हुए थे। सेकेंड डिविजन से 13,397 स्टूडेंट और थर्ड डिविजन से 2,710 स्टूडेंट पास हुए थे।  कुल 1,09,678 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी जिसमें से 68,946 पास हुए थे

ऐसे चेक करें hp 10th result 2019, hpbose class 10th result 2019

- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं
- इसके बाद आपको वहां 10वीं बोर्ड के नतीजों का लिंक दिखाई देगा।
-अब आपको वहां मांगी गई जानकारी रोल नंबर आदि को भरना होगा और सब्मिट करना होगा।
-जानकारी सब्मिट करने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा।
-आप चाहें तो इसका भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें