पाकिस्तान की उम्मीदों पर सऊदी ने कैसे फेरा पानी, क्या सन्यांस लेंगे वॉर्नर? पढ़ें 5 बड़ी खबरें
पाकिस्तान में रिफाइनरी निवेश को लेकर सऊदी अरब की कंपनी हाथ पीछे खींच सकती है। ऐसे में गले तक कर्ज में डूबे पाकिस्तान की इकॉनमी की हालत और खस्ता हो सकती है। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।

तकनीक का इस्तेमाल चुनावों को लेकर काफी आम सा हो गया है। सोशल मीडिया, थ्री-डी टेक्नोलॉजी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चुनाव प्रचार करना सियासी पार्टियों के लिए आसान हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने ना सिर्फ सख्त लहजे में नाराजगी जाहिर की बल्कि दिल्ली सरकार के विज्ञापन बजट को लेकर आदेश भी दे दिया। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने ना सिर्फ सख्त लहजे में नाराजगी जाहिर की बल्कि दिल्ली सरकार के विज्ञापन बजट को लेकर आदेश भी दे दिया। गले तक कर्ज में डूबे पाकिस्तान की इकॉनमी अब दिवालिया होने की कगार पर है। पाकिस्तान आए दिनों भीख का कटोरा लेकर अपने दोस्त मुल्कों से भीख मांगने चला जाता है। बॉलीवुड के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे रहे हैं, लेकिन बीच में एक दौर ऐसा भी आया था जब सिर्फ साउथ की फिल्मों का जलवा था। साउथ इंडियन सिनेमा की ऐसी आंधी चली कि बॉलीवुड का सर्वाइव कर पाना मुश्किल लग रहा था। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे डेविड वॉर्नर ने अपने संन्यास की अटकलें को सिरे से खारिज कर दिया है। वॉर्नर ने कहा है कि वह अभी खेलना जारी रखेंगे और 2027 वनडे वर्ल्ड कप भी खेलेंगे। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।
चुनाव में सिरदर्दी बनता AI; डीपफेक और रील्स हो सकते हैं 2024 में सियासी हथियार
तकनीक का इस्तेमाल चुनावों को लेकर काफी आम सा हो गया है। सोशल मीडिया, थ्री-डी टेक्नोलॉजी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चुनाव प्रचार करना सियासी पार्टियों के लिए आसान हो गया है। मगर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आने वाले चुनाव में भ्रामक चीजों को प्रसार के प्रति उत्तरदाई हो सकता है। एआई की मदद से लोगों में भ्रांतियां फैल सकती हैं। इसका हालिया उदाहरण डीपफेक तकनीक है। डीपफेक की वजह से असली और नकली के बीच की फर्क करने में चुनौती पेश आ रही है, ऐसे में इसके इस्तेमाल से भारतीय चुनावों में राजनीतिक नेताओं को लेकर विवादास्पद टिप्पणियां या अपमानजनक बयान के वीडियो वीडियो और ऑडियो क्लिप की बाढ़ आ सकती है। यहां पढ़ें पूरी खबर
415 करोड़ की बात है; केजरीवाल सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के 'गुस्से' की क्या वजह
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने ना सिर्फ सख्त लहजे में नाराजगी जाहिर की बल्कि दिल्ली सरकार के विज्ञापन बजट को लेकर आदेश भी दे दिया। रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) निर्माण के लिए हिस्सेदारी नहीं देने की वजह से कोर्ट ने यह आदेश दिया। हालांकि, कोर्ट ने अपने आदेश को एक सप्ताह के लिए स्थगित करते हुए कहा है कि यदि दिल्ली सरकार ने पैसा नहीं दिया तो इसके विज्ञापन का फंड आरआरटीएस के लिए ट्रांसफर कर दिया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
पाकिस्तान की उम्मीदों पर फिरा पानी,चीन के बाद अब सऊदी अरब ने दिया झटका
गले तक कर्ज में डूबे पाकिस्तान की इकॉनमी अब दिवालिया होने की कगार पर है। पाकिस्तान आए दिनों भीख का कटोरा लेकर अपने दोस्त मुल्कों से भीख मांगने चला जाता है। रहम खाकर चीन, सऊदी अरब और यूएई जैसे देशों ने पाकिस्तान में निवेश करने की हामी भरी, मगर प्रोजेक्ट्स की अस्थिरता के कारण अब कोई भी वहां निवेश करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। अपने हर मौसत दोस्त चीन की दोस्ती पर गुमान करने वाले पाकिस्तान को चीन ठेंगा दिखा चुका है, उसी की राह पर चलते हुए अब सऊदी अरब की कंपनी अरामको भी पाकिस्तान में रिफाइनरी निवेश को लेकर 10 अरब डॉलर की डील से हाथ पीछे खींच सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर
पहले नंबर पर 'पुष्पा - द रूल', साउथ की इन फिल्मों का फैंस को इंतजार
बॉलीवुड के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे रहे हैं, लेकिन बीच में एक दौर ऐसा भी आया था जब सिर्फ साउथ की फिल्मों का जलवा था। साउथ इंडियन सिनेमा की ऐसी आंधी चली कि बॉलीवुड का सर्वाइव कर पाना मुश्किल लग रहा था। फिर ब्रह्मास्त्र और पठान जैसी फिल्मों ने बाजी पलट दी। हालांकि अभी भी साउथ की फिल्में अच्छा कर रही हैं। चलिए जानते हैं कुछ ऐसी तेलुगू फिल्मों के बारे में जिनका पब्लिक को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। यहां पढ़ें पूरी खबर
डेविड वॉर्नर ने संन्यास की अटकलों को किया खारिज, खेलेंगे अगला वर्ल्ड कप, बोले– “2027 में मिलते हैं...”
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे डेविड वॉर्नर ने अपने संन्यास की अटकलें को सिरे से खारिज कर दिया है। वॉर्नर ने कहा है कि वह अभी खेलना जारी रखेंगे और 2027 वनडे वर्ल्ड कप भी खेलेंगे। बता दें कि 37 साल के डेविड वॉर्नर ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि दिसंबर–जनवरी में घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज उनकी आखिरी सीरीज होगी। हालांकि, वॉर्नर वनडे क्रिकेट में अभी खेलना जारी रखेंगे। बता दें कि एक ट्विटर पोस्ट में कहा गया कि ‘37 वर्षीय खिलाड़ी का विश्व कप करियर 1527 रनों के शानदार रिकार्ड के साथ समाप्त हुआ।’ इसके जवाब में डेविड वॉर्नर ने कहा, “किसने कहा कि मेरा करियर खत्म हो गया है।” यहां पढ़ें पूरी खबर
