Hindi Newsदेश न्यूज़Home minister Amit Shah to review security in Maoist hit areas of 10 states today - India Hindi News

माओवादियों पर कड़े प्रहार की तैयारी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई 10 प्रभावित राज्यों के CM संग बड़ी बैठक

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इस दौरान अमित शाह नक्सल प्रभावित राज्यों के सीएम के साथ विस्तार से चर्चा...

priyanka जॉयदीप बोस हिन्दुस्तान टाइम्स , नई दिल्लीSun, 26 Sep 2021 04:52 AM
share Share

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इस दौरान अमित शाह नक्सल प्रभावित राज्यों के सीएम के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे और सीमांत क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। साथ ही इन राज्यों में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों की भी जानकारी लेंगे। बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में बुलाई गई है।  

— ANI (@ANI) September 26, 2021

मीटिंग में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे, झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, ओडिशा सीएम नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव, आंध्र मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और केरल सीएम पिनराई विजयन शामिल होंगे।

हालांकि, बैठक में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल शामिल नहीं हुए हैं। दोनों राज्य अपने-अपने प्रतिनिधियों को इस बैठक में भेजेंगे। 

सुरक्षा स्थिति की जानकारी लेने के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह इन माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा भी कर सकते हैं, जैसे सड़क, ब्रिज, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण पर भी चर्चा की जा सकती है। 

बता दें कि भारत में नक्सल प्रभावित इलाकों में तेजी से कमी आई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब देश के सिर्फ 45 जिले ही नक्सल प्रभावित हैं। वहीं, साल 2019 में यह आंकड़ा 61 था। 

साल 2015 से लेकर 2020 तक करीब 380 सुरक्षाकर्मी, एक हजार से ज्यादा आम नागरिक और 900 माओवादियों ने अलग-अलग इलाकों में हुए हमलों में जान गंवाई है। इस अवधि में कुल 4 हजार 200 माओवादियों ने आत्मसमर्पण भी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें