ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशElections Result 2019: जानें कैसा है रुझानों में फिल्मी सितारों का हाल

Elections Result 2019: जानें कैसा है रुझानों में फिल्मी सितारों का हाल

रुपहले पर्दे पर अपने जौहर दिखाने वाले ज्यादातर फिल्मी कलाकार उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव मतगणना के अब तक मिले रुझानों में हिट होते नहीं दिख रहे हैं। हालांकि पिक्चर अभी बाकी है। उत्तर प्रदेश की...

Elections Result 2019: जानें कैसा है रुझानों में फिल्मी सितारों का हाल
एजेंसी,नई दिल्लीThu, 23 May 2019 04:18 PM
ऐप पर पढ़ें

रुपहले पर्दे पर अपने जौहर दिखाने वाले ज्यादातर फिल्मी कलाकार उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव मतगणना के अब तक मिले रुझानों में हिट होते नहीं दिख रहे हैं। हालांकि पिक्चर अभी बाकी है।

उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से चुनाव लड़ रही हेमा मालिनी और गोरखपुर से प्रत्याशी भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन को छोड़कर फिल्मी दुनिया से आये उम्मीदवारों के लिये अच्छे संकेत नहीं दिख रहे हैं।

मथुरा सीट से लगातार दूसरी बार जीत की कोशिश कर रही 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी की यह मुराद पूरी होती दिख रही है। अंतिम समाचार मिलने तक वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रालोद के कुंवर नरेन्द्र सिंह पर एक लाख 85 हजार से ज्यादा मतों की बढ़त बना चुकी हैं।

भोजपुरी स्टार रवि किशन भी संसद जाते दिख रहे हैं। वह गोरखपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अपने निकटतम सपा-बसपा-रालोद गठबंधन प्रतिद्वंद्वी रामभुआल निषाद से दो लाख 70 हजार से ज्यादा मतों से आगे निकल चुके हैं।

हालांकि, सिने स्टार्स के खाते में फिलहाल यही खुशी दिख रही है। आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से करीब एक लाख सात हजार मतों से पीछे चल रहे हैं।

वहीं, रामपुर से भाजपा प्रत्याशी अभिनेत्री जया प्रदा गठबंधन प्रत्याशी आजम खां से एक लाख से ज्यादा मतों से पीछे हैं।

इसके अलावा फतेहपुर सीकरी सीट पर सिने अभिनेता और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर एक लाख 51 हजार मतों से पीछे चल रहे हैं।

वहीं, फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी लखनऊ से सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा केन्द्रीय गृह मंत्री भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह से दो लाख 57 हजार से ज्यादा मतों से पिछड़ चुकी हैं। इनमें से ज्यादातर सीटों पर हार-जीत की घोषणा महज औपचारिकता नजर आ रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें