ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशगर्मी का कहर : मौसम विभाग ने जारी की उत्तर-पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, जानें पटना, लखनऊ मौसम अपडेट

गर्मी का कहर : मौसम विभाग ने जारी की उत्तर-पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, जानें पटना, लखनऊ मौसम अपडेट

मौसम विभाग (IMD) ने आगामी कुछ दिनों तक और ज्यादा गर्मी बढ़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाम (IMD) ने बताया है कि अगले चार-पांच दिनों तक देश उत्तर पश्चिमी इलाके लू का प्रकोप देखने को मिल सकता...

गर्मी का कहर : मौसम विभाग ने जारी की उत्तर-पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, जानें पटना, लखनऊ मौसम अपडेट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Sun, 24 May 2020 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम विभाग (IMD) ने आगामी कुछ दिनों तक और ज्यादा गर्मी बढ़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाम (IMD) ने बताया है कि अगले चार-पांच दिनों तक देश उत्तर पश्चिमी इलाके लू का प्रकोप देखने को मिल सकता है। 

 

मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को औरेंज जोन में रखा है। इन इलाकों में 24 मई से 27 मई तक गर्म हवाएं चलेंगी। वहीं पश्चिम और पूर्वी राजस्थान इलाके अगले कुछ दिनों का भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की ये चेतावनी अगले चार दिलो के लिए हैं लेकिन भीषण गर्मी का प्रकोप अगले दो दिनो तक देखने को मिल सकता है।

लू का प्रकोप (heatwaves) - रिपोर्ट के अनुसार कहीं पर लू का प्रकोप तब शुरू होता है तब इलाके का तापमान कम से कम 40 डिग्री हो।

भीषण गर्मी (severe heatwaves) -  वहीं जब तापमान 40 से 4.5 डिग्री से 6.5 डिग्री बढ़ जाता है कि इसे भीषण गर्मी माना जाता है।


27 मई तक अपने शहर का तापमान-

नई दिल्ली (New Delhi weathe update)-
तारीख और दिन ---(Min Temp) - (Max Temp)
24 मई, रविवार - 29 - 46
25 मई, सोमवार - 28 - 46
26 मई, मंगलवार - 29 - 46
27 मई, बुधवार - 29 - 45


लखनऊ (Lucknow weathe update)- 
तारीख और दिन ---(Min Temp) - (Max Temp)
24 मई, रविवार - 28 - 43 
25 मई, सोमवार - 28 - 44
26 मई, मंगलवार - 27 - 44
27 मई, बुधवार - 27 - 43

 

पटना (Patna weathe update) -
तारीख और दिन ---(Min Temp) - (Max Temp)
24 मई, रविवार - 27 - 39 
25 मई, सोमवार - 27 - 39
26 मई, मंगलवार - 27 - 40
27 मई, बुधवार - 26 - 38 (बदली, बारिश की संभावना)

 

देखें कुछ बड़े शहरों का हाल (शनिवार को)-
चुरू (राजस्थान) - 46.6
झांसी - 46.1
आगरा - 46
खजुराहो - 46
नागपुर - 46
ग्वालियर  -45.9
पालम  -45.6
दिल्ली (सफदरजंग)  -44.7
बिलासपुर - 44.6
रायपुर - 44.4
मेदक - 44
भोपाल - 43.8
जयपुर - 43.6
हैदराबाद - 42.8
चंडीगढ़ - 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें