ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशगुजरात: बिटक्वाइन फिरौती मामले में एसपी हिरासत में, पहले हो चुके हैं कई पुलिसकर्मी अरेस्ट

गुजरात: बिटक्वाइन फिरौती मामले में एसपी हिरासत में, पहले हो चुके हैं कई पुलिसकर्मी अरेस्ट

गुजरात सीआईडी की अपराध शाखा ने एक बिल्डर से जबरन बिटक्वाइन और नकदी वसूली के मामले में कथित भूमिका को लेकर अमरेली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जगदीश पटेल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने...

गुजरात: बिटक्वाइन फिरौती मामले में एसपी हिरासत में, पहले हो चुके हैं कई पुलिसकर्मी अरेस्ट
अहमदाबाद, एजेंसियांMon, 23 Apr 2018 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

गुजरात सीआईडी की अपराध शाखा ने एक बिल्डर से जबरन बिटक्वाइन और नकदी वसूली के मामले में कथित भूमिका को लेकर अमरेली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जगदीश पटेल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि सीआईडी अपराध शाखा ने रविवार रात अमरेली जिले में पटेल को उनके आवास से हिरासत में ले लिया। उन्हें गांधीनगर लाया गया। गुजरात सीआईडी अपराध शाखा के उप महानिदेशक आशीष भाटिया ने बताया, ‘हमने पूछताछ के लिए अमरेली के एसपी जगदीश पटेल को हिरासत में लिया है।’

रिजर्व बैंक अपनी डिजिटल करेंसी लाने पर कर रहा विचार
 
मामले के सिलसिले में कुछ दिन पहले अमरेली जिले के एक पुलिस इंस्पेक्टर अनंत पटेल को हिरासत में लिया गया था। उस पर सूरत के रहने वाले एक बिल्डर शैलेश भट से करोड़ों रुपये मूल्य का बिटक्वाइन और नकदी वसूलने का आरोप है। मामले में अनंत पटेल के अलावा नौ अन्य पुलिसकर्मी और एक बिचौलिए को आरोपी बनाया गया है। जांच एजेंसी अनंत पटेल से पहले दो कांस्टेबल और बिचौलिए को भी गिरफ्तार कर चुकी है। 

आ गई दुनिया की पहली सरकारी क्रिप्टो करेंसी पेट्रो, जानिए कहां से हुई शुरुआत

सीआईडी अपराध शाखा ने भट को अगवा करने और डिजिटल करेंसी बिटक्वाइन और कुछ नगदी की फिरौती लेने के सिलसिले में आठ अप्रैल को अनंत पटेल और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उनके खिलाफ अपहरण, फिरौती, अवैध तरीके से हिरासत में रखने के आरोप हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें