गुजरात दंगों पर मोदी को मिली क्लीन चिट के खिलाफ याचिका खारिज, उद्धव ठाकरे का शिंदे पर इमोशनल वार, टॉप 5 न्यूज

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगों पर तत्कालीन मोदी सरकार को मिली क्लीन चिट के खिलाफ याचिका को खारिज कर दिया। उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर इमोशनल वार किया है। शाम तक के टॉप 5 अपडेट्स...

offline
गुजरात दंगों पर मोदी को मिली क्लीन चिट के खिलाफ याचिका खारिज, उद्धव ठाकरे का शिंदे पर इमोशनल वार, टॉप 5 न्यूज
Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान , नई दिल्ली
Fri, 24 Jun 2022 6:33 PM

सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगा मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 64 लोगों को विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से दिए गए क्लीन चिट को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है। एकनाथ शिंदे की बगावत के चलते सत्ता और पार्टी में संकट के बीच उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर से इमोशनल कार्ड खेला है। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। पाकिस्तान में हालात दिन-ब-दिन मुश्किल होते जा रहे हैं। अब यहां पर अर्थव्यवस्था चलाना मुश्किल हो रहा है। शाम तक के टॉप 5 अपडेट्स...

2002 का गुजरात दंगा मोदी सरकार की नहीं थी साजिश, सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना से समझाया
सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगा मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 64 लोगों को विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से दिए गए क्लीन चिट को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है। कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी की ओर से दायर याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने यह भी समझाया कि प्रशासन की किसी खामी या सही समय पर उचित कार्रवाई नहीं कर पाने को साजिश से नहीं जोड़ा जा सकता है। कोर्ट ने अपनी बात समझाने के लिए कोरोना महामारी का भी उदाहरण दिया। पूरी खबर पढ़ें।

उद्धव ठाकरे का शिंदे पर इमोशनल वार- उन्होंने मेरे बीमार रहने की दुआ की
एकनाथ शिंदे की बगावत के चलते सत्ता और पार्टी में संकट के बीच उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर से इमोशनल कार्ड खेला है। उन्होंने पार्टी नेताओं की बैठक में कहा कि भले ही मैंने सीएम आवास जरूर छोड़ दिया है, लेकिन लड़ाई नहीं छोड़ी है। उन्होंने सीएम बनने के साथ ही समस्याएं शुरू होने का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दो साल से कोविड चल रहा था। कोविड खत्म हुआ तो मेरी गर्दन में दर्द शुरू हुआ और अब यह समस्या है। यह याद रखना जरूरी है कि कौन किस समय कैसा व्यवहार करेगा। एकनाथ शिंदे पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं बीमार था और कुछ लोगों ने दुआ की कि मैं ठीक न होऊं। पूरी खबर पढ़ें।

कांगेस नेता राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस में तोड़फोड़, SFI पर हमले का आरोप
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। वायनाड ने घटना की पुष्टि भी की है। वहीं, कांग्रेस ने राहुल गांधी वायनाड ऑफिस पर हुए हमले में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की भूमिका का आरोप लगाया है। राहुल गांधी के ऑफिस में रखी गईं कुर्सियों को भी तोड़ा गया है। ऑफिस में अटैक का वीडियो भी सामने आया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें।

पाई-पाई को परेशान पाकिस्तान ने अब अमीरों पर लगाया 10 पर्सेंट 'सुपर टैक्स' 
पाकिस्तान में हालात दिन-ब-दिन मुश्किल होते जा रहे हैं। अब यहां पर अर्थव्यवस्था चलाना मुश्किल हो रहा है। इसके लिए सरकार तरह-तरह के इंतजाम करने में जुटी है। इसी के तहत प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को ऐलान किया कि अब वह अमीरों पर 10 फीसदी सुपर टैक्स लगाएगी। इसके अलावा लार्ज स्केल इंडस्ट्रीज को भी सुपर टैक्स के दायरे में रखा गया है। पूरी खबर पढ़ें।

द्रौपदी मुर्मू ने समर्थन के लिए सोनिया गांधी, ममता बनर्जी और शरद पवार से की बात
एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बात की है। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में उनकी उम्मीदवारी के लिए विपक्षी नेताओं से समर्थन मांगा। इन नेताओं ने उन्हें किस तरह का आश्वासन दिया, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। हालांकि, इस बीच यह चर्चा हो शुरू हो गई है कि क्या द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद के लिए निर्विरोध ही चुन ली जाएंगी। पूरी खबर पढ़ें।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

देश की अगली ख़बर पढ़ें
Eknath Shinde Uddhav Thackeray Gujarat Riots Supreme Court News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें