गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14000 से ज्यादा, 888 लोगों ने गंवाई जान; अहमदाबाद में 722 मौत
गुजरात में कोविड-19 के 405 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर सोमवार (25 मई) को 14,468 हो गए। वहीं, इस महामारी से 30 और मरीजों की मौत हो जाने पर कुल मृतक संख्या बढ़ कर 888 हो...

गुजरात में कोविड-19 के 405 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर सोमवार (25 मई) को 14,468 हो गए। वहीं, इस महामारी से 30 और मरीजों की मौत हो जाने पर कुल मृतक संख्या बढ़ कर 888 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि गुजरात में कोविड-19 के 224 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। इस तरह अब तक अस्पतालों से 6,636 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के 6,944 मरीज इलाजरत हैं, जिनमें से 109 वेंटिलेटर पर हैं। अन्य 6,835 की हालत स्थिर है। राज्य मे अब तक 1,86,361 लोगों की जांच की जा चुकी है।
In last 24 hours, 405 new #COVID19 positive cases have been reported in Gujarat. Total cases rise to 14,468 including 6636 cured/discharged and 888 deaths: Gujarat Health Department pic.twitter.com/q2T2xCJY9J
— ANI (@ANI) May 25, 2020
दूसरी ओर, गुजरात के अहमदाबाद जिले में कोरेाना वायरस संक्रमण के 310 नए मामले सामने आने पर कुल मामले बढ़ कर सोमवार को 10,590 हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। वहीं, कोविड-19 से जिले में 25 और लोगों की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 722 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि अस्पतालों से कुल 136 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। इसके साथ, अब तक संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 4,187 हो गई। उन्होंने बताया कि उपचाररत मामलों की संख्या 5,681 है।
पिछले 24 घंटे में सूरत में 31, वड़ोदरा में 18 और साबरकांठा में 12 नए मामले सामने आए हैं। सूरत एवं वड़ोदरा जिलों में अब तक क्रमश: 1,351 और 854 मामले सामने आ चुके हैं। अहमदाबाद में 25 लोगों की मौतें होने के अलावा गांधीनगर में तीन मौतें हुई हैं, जबकि आणंद और सूरत में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
अहमदाबाद नगर निगम ने सोमवार को कहा कि उसने विभिन्न स्थानों पर आने-जाने वाले लोगों की मेडिकल जांच के लिए एंबुलेंसों में 80 सचल बुखार क्लीनिक शुरू किए हैं। ये एंबुलेंस रोगियों को नजदीकी शहरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने में भी मदद करेंगी। अहमदाबाद शहर में कोविड-19 की रोकथाम की तैयारियों की निगरानी कर रहे अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव गुप्ता ने बताया, ''ये 80 एंबुलेंस एक दिन में 325 स्थानों पर जाएंगी।
