ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशगुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हजार के पार, 802 लोगों की मौत; अहमदाबाद में 645 मरे

गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हजार के पार, 802 लोगों की मौत; अहमदाबाद में 645 मरे

गुजरात में शुक्रवार (22 मई) को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 363 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 13,273 हो गए। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि पिछले 24 घंटे में...

गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हजार के पार, 802 लोगों की मौत; अहमदाबाद में 645 मरे
लाइव हिंदुस्तान टीम,अहमदाबादFri, 22 May 2020 09:21 PM
ऐप पर पढ़ें

गुजरात में शुक्रवार (22 मई) को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 363 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 13,273 हो गए। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 29 संक्रमित लोगों की मृत्यु हो गई जिससे मृतकों की संख्या अब 802 हो गई है। उन्होंने बताया कि 392 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। गुजरात में अब तक 5,880 लोग ठीक हुए हैं। अब तक कुल 1,72,562 लोगों के नमूनों की जांच की गई है।

दूसरी ओर, गुजरात के अहमदाबाद जिले में कोरोना वायरस के 275 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 9,724 हो गए। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि गुजरात में पिछले 24 घंटे में जिन 29 लोगों की जान गई है, उनमें से 26 अहमदाबाद से थे। गुजरात में जान गंवाने वाले 802 लोगों में से 645 अहमदाबाद से थे। उन्होंने बताया कि शक्रवार को जिन 392 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, उनमें से 328 अहमदाबाद से हैं।

अहमदाबाद नगर निगम ने निजी अस्पताल से 1,500 बेड अधिग्रहित किए
कोविड-19 के मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए गुजरात में अहमदाबाद नगर निगम ने 42 निजी अस्पतालों से करीब 1,500 बेड के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। प्रकोप को रोकने के नगर निकाय के प्रयासों की निगरानी कर रहे अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने यह जानकारी दी। गुप्ता ने कहा कि शहर में 42 निजी अस्पतालों से 1,500 बेड अधिग्रहित करने से पहले, गुजरात में 31 अन्य निजी अस्पतालों से करीब 3,000 बेड पहले ही अधिग्रहित जा चुके थे जो कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए देश में किसी राज्य द्वारा किया गया सबसे बड़ा अधिग्रहण है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें