Hindi Newsदेश न्यूज़Gujarat coronavirus latest update COVID 19 cases cross 10000 mark with 1057 new cases

Gujarat Coronavirus latest update: गुजरात में मिले कोरोना के 1,057 नए केस, मरीजों की संख्या 10,989 तक पहुंची, 10 हजार से अधिक केसों वाला तीसरा राज्य

गुजरात में कोविड-19 के 1057 नए मामले आने के साथ ही शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,989 हो गई। नए मामलों में 709 'सुपर स्प्रेडर शामिल हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी...

Sudhir Jha पीटीआई, अहमदाबादSat, 16 May 2020 10:15 PM
share Share
Follow Us on
Gujarat Coronavirus latest update: गुजरात में मिले कोरोना के 1,057 नए केस, मरीजों की संख्या 10,989 तक पहुंची, 10 हजार से अधिक केसों वाला तीसरा राज्य

गुजरात में कोविड-19 के 1057 नए मामले आने के साथ ही शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,989 हो गई। नए मामलों में 709 'सुपर स्प्रेडर शामिल हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य जयंती) रवि ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 19 और लोगों की मौत हुई है। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 625 हो गई है।

उन्होने नए मामलों के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को 348 नए मामले सामने आने के अलावा स्वास्थ्य विभाग ने 709 'सुपर स्प्रेडरों का आंकड़ा भी जोड़ा है। सुपर स्प्रेडर उन संक्रमित लोगों को कहा जा रहा है जो अधिकाधिक लोगों में संक्रमण की वजह बनते हैं। उन्होंने बताया कि 273 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में अभी तक 4,308 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं।

 केवल अहमदाबाद में 973 नए केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद गुजरात तीसरा ऐसा राज्य बन गया है जहां 10 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित हैं।  गुजरात की औद्योगिक राजधानी अहमदाबाद में कोविड-19 के 973 नए मामले आए हैं। वहीं, 14 और लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद जिले में अभी तक 8,144 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में आज आए 973 नए मामलों में से 709 'सुपर स्प्रेडर हैं।
    
कोविड-19 के संदर्भ में सुपर स्प्रेडर उस व्यक्ति को कहा जा रहा है, जिसकी वजह से या जिसके संपर्क में आकर बड़ी संख्या में अन्य लोग संक्रमित हुए हों। अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगों की मौत होने के साथ कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़ कर जिले में 493 पहुंच गई है।

बड़ी संख्या में लोगों के संपर्क में आने वालों जैसे सब्जी विक्रेताओं को ''सुपरस्प्रेडर'' नाम दिया गया है क्योंकि वे कई लोगों को संक्रमित करने की क्षमता रखते हैं। ऐसे लोगों में सब्जी विक्रेता, किराना और दूध की दुकान के मालिक, पेट्रोल पंप कर्मी या कचरा बीनने वाले भी हो सकते हैं जो अपने काम के कारण संक्रमण के प्रसार का जोखिम उठाते हैं।

अहमदाबाद में कोविड-19 के मामलों पर संज्ञान लेने के लिए नियुक्त अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव गुप्ता ने कहा, ''एक सप्ताह में कुल 33,500 सुपर स्प्रेडरों में से 12,500 (उनमें से) लोगों की जांच की गई जिनमें से 700 सुपरस्प्रेडर संक्रमित पाए गए और उन्हें पृथक-वास में भेज दिया गया।'' अहमदाबाद में 7 मई से आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी बंद कर दी गई थीं जिन्हें कुछ दिन बाद कुछ शर्तों के साथ खोल दिया गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,'' किराने की दुकानों और सब्जी विक्रेताओं को 15 मई से अपने व्यवसाय को फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई थी, बशर्ते उनके पास स्वास्थ्य जांच कार्ड हो। एक सप्ताह में 12,500 लोगों की जांच के बाद कम से कम 700 'सुपर स्प्रेडरों' को पृथक कर दिया गया है।

इससे पहले 20 अप्रैल को शुरु किए गए जांच अभियान में 350 सुपरस्प्रेडर संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे केवल स्वास्थ्य जांच कार्डधारक विक्रेताओं या दुकानदारों से ही सामान खरीदें। उन्होंने बताया कि इन सुपरस्प्रेडरों को हर 14 दिन के बाद अपना कार्ड नवीनीरण कराना होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें