ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशगुजरात:BJP विधायक जेठा भरवाड़ के नरम पड़े तेवर, बोले- मैं नाराज नहीं

गुजरात:BJP विधायक जेठा भरवाड़ के नरम पड़े तेवर, बोले- मैं नाराज नहीं

गुजरात में सत्तारूढ भाजपा में मंत्री पद को लेकर एक और बगावत की अटकलों के बीच पार्टी के वरिष्ठ विधायक जेठा भरवाड़ ने आज साफ तौर पर कहा कि वह मंत्री पद नहीं चाहते और पार्टी के अदने और समर्पित कार्यकर्ता...

गुजरात:BJP विधायक जेठा भरवाड़ के नरम पड़े तेवर, बोले- मैं नाराज नहीं
अहमदाबाद, एजेंसी। Thu, 04 Jan 2018 03:33 PM
ऐप पर पढ़ें

गुजरात में सत्तारूढ भाजपा में मंत्री पद को लेकर एक और बगावत की अटकलों के बीच पार्टी के वरिष्ठ विधायक जेठा भरवाड़ ने आज साफ तौर पर कहा कि वह मंत्री पद नहीं चाहते और पार्टी के अदने और समर्पित कार्यकर्ता के तौर पर काम करते रहेंगे।
 
ज्ञातव्य है कि उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल के बागी तेवर के बाद कोली समुदाय के दबंग मंत्री परशोत्तम सोलंकी ने भी सरकार पर और विभाग देने के लिए दबाव बना रखा है और इसी दौरान पंचमहाल जिले के शेहरा के विधायक श्री भरवाड़ के समर्थकों ने भी उन्हें मंत्री पद देने की मांग उठा दी थी।
       
भरवाड़ ने कहा कि उनके समर्थकों ने उनकी जानकारी के बिना ऐसी मांग उठायी थी और वह उन्हें समझा लेंगे। भाजपा कार्यकर्ता के लिए राष्ट्रभावना से काम करना सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी  से जरा भी नाराज नहीं है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें