ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशडर्टी गेमः गुजरात में चुनाव से पहले पाटीदार नेता ने भाजपा पर लगाया 1 करोड़ के ऑफर का आरोप, VIDEO BYTE

डर्टी गेमः गुजरात में चुनाव से पहले पाटीदार नेता ने भाजपा पर लगाया 1 करोड़ के ऑफर का आरोप, VIDEO BYTE

गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग कभी भी तारीखों का ऐलान कर सकता है। ऐसे में वहां के सियासी गलियारों में सियासत चरम पर है। नेता पाला बदलने में लगे हैं। पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप...

डर्टी गेमः गुजरात में चुनाव से पहले पाटीदार नेता ने भाजपा पर लगाया 1 करोड़ के ऑफर का आरोप, VIDEO BYTE
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 23 Oct 2017 12:42 PM
ऐप पर पढ़ें


गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग कभी भी तारीखों का ऐलान कर सकता है। ऐसे में वहां के सियासी गलियारों में सियासत चरम पर है। नेता पाला बदलने में लगे हैं। पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं। रविवार की देर रात पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक नरेंद्र पटेल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। नरेंद्र पटेल ने कहा कि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए वरुण पटेल ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए 1 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। वहीं इस पर पटलवार करते हुए वरुण पटेल ने कहा कि नरेंद्र पटेल को 1 करोड़ लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए थी, 10 लाख पर ही क्यों कर दिया। 

वरुण पटेल ने नरेंद्र पटेल के इस आरोप को खारिज करते हुए तंज कसा और कहा कि

 

 


 '10 लाख रुपये लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उन्हें तो एक करोड़ रुपये लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए थी। क्यों 10 लाख रुपये लेकर की? सच्चाई यह है कि पाटीदार समाज एक बार फिर से बीजेपी से जुड़ रहा है। पटेलों के हित के लिए ही मैं भी जुड़ा। कांग्रेस पार्टी यह खेल कर रही है।'


नरेंद्र पटेल का आरोप


गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता और हार्दिक पटेल के सहयोगी नरेंद्र पटेल ने दावा किया है कि बीजेपी ने उन्हें अपने पाले में शामिल करने के लिए एक करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया था। रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नरेंद्र पटेल ने मीडिया को 10 लाख रुपये कैश भी दिखाए जो कथित रूप से वरुण पेटल ने उन्हें दिए थे। उन्होंने कहा कि मुझे पहले 10 लाख रुपये दिए जा चुके हैं।

 

वहीं बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाने के दौरान नरेंद्र ने कहा, 'वह मुझसे एक करोड़ रुपये में डील कर रहे थे। एक करोड़? यदि वह मुझे पूरा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) भी दे दें तो मैं नहीं बिकूंगा। भले ही मेरी मौत हो जाए, मैं अपने समुदाय के हक के लिए लड़ता रहूंगा। यह पैसा मुझे नहीं चाहिए। मैं सिर्फ पाटीदार समाज के लिए आंदोलन में आया हूं। यह 10 लाख रुपये मेहनत का पैसा नहीं है, भ्रष्टाचार का पैसा है। मैं मेहसाणा का बेटा हूं, पैसा वापस करूंगा।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें