Hindi Newsदेश न्यूज़Gujarat And Himachal Pradesh Results taught lesson to BJP Congress and AAP - India Hindi News

गुजरात में राज और हिमाचल में रिवाज कायम, लेकिन BJP, कांग्रेस, AAP को सबक दे गए नतीजे

गुजरात में भाजपा भले ही अपना 27 साल पुराना राज बचाने में कामयाब रही हो और हिमाचल में कांग्रेस ने कड़ी टक्कर देते हुए भाजपा को रिवाज बदलने से रोक दिया हो लेकिन इन चुनावों के संकेत यही तक सीमित नहीं है।

गुजरात में राज और हिमाचल में रिवाज कायम, लेकिन BJP, कांग्रेस, AAP को सबक दे गए नतीजे
Himanshu Jha मदन जैड़ा, हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Fri, 9 Dec 2022 12:52 AM
हमें फॉलो करें

गुजरात में भाजपा भले ही अपना 27 साल पुराना राज बचाने में कामयाब रही हो और हिमाचल में कांग्रेस ने कड़ी टक्कर देते हुए भाजपा को रिवाज बदलने से रोक दिया हो लेकिन इन चुनावों के संकेत यही तक सीमित नहीं है। इन चुनावों के नतीजों में हर दल के लिए संदेश हैं जो उनकी भावी राजनीति पर असर डालेंगे।

गुजरात में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का साफ संकेत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू बरकरार है जिसने 27 साल के लंबे शासन में उत्पन्न सत्ता विरोधी लहर को हावी नहीं होने दिया। वहीं, यहां कांग्रेस का खराब प्रदर्शन स्पष्ट बताता है कि भाजपा की चुनावी रणनीति के सामने उसकी तैयारी कतई भी नहीं थी। कांग्रेस में नेतृत्व, चेहरों, चुनावी रणनीति और संसाधनों की कमी साफ दिखी। भविष्य में उसे यदि चुनाव जीतना है तो इन कमियों को दूर करना होगा।

गुजरात में आम आदमी पार्टी की एंट्री इन चुनावों की एक नई घटना है। पार्टी ने राज्य में जोरदार चुनावी अभियान शुरू किया और अच्छा खासा 13 फीसदी मत प्रतिशत भी हासिल किया। लेकिन मतों के सीट में बदलने की दर कम रही है। दूसरे नंबर की लड़ाई में वह सफल नहीं रही। कारण साफ है कि जिन मुद्दों मुफ्त बिजली-पानी जैसे जिन मुद्दों को उसने दिल्ली में चलाया वह गुजरात में नहीं चले। गुजरात में आगे चुनाव लड़ने के लिए आप को नई रणनीति बनानी होगी।

यह अटकलें लगाई जा रही थी कि जिस प्रकार साल के शुरू में हुए चुनावों में उत्तराखंड में हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज टूटा वैसा ही कुछ हिप्र में भी हो सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कांग्रेस चुनाव जीतने में सफल रही। सवाल यह है कि गुजरात में 27 साल सरकार चलाने के बावजूद भाजपा ने शानदार जीत हासिल की जबकि हिप्र में पांच साल में ही सत्ता विरोध लहर काम कर गई। मोदी का जादू जब गुजरात चल सकता है तो फिर हिमाचल में क्यों नहीं। नतीजों का संदेश साफ है कि प्रधानमंत्री का जादू तो हर जगह चलता है लेकिन इसको सफल बनाने के लिए राज्यों के नेताओं की टीम में भी एकजुटता होनी चाहिए। जो गुजरात में थी लेकिन हिमाचल में नहीं दिखी जिसका नतीजा सामने है। यानी भाजपा को निचले संगठन को कसना होगा।

कांग्रेस ने 2018 के बाद किसी राज्य का चुनाव जीता है। हिमाचल की जीत उसके लिए उम्मीद जगाने वाली होगी। एक के बाद एक चुनाव में हार से जूझ रही कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को भारी राहत मिली है। हिमाचल में कांग्रेस ने जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। पूर्व मुख्यमंत्री स्वी वीरभद्र के चेहरे का भी पार्टी को लाभ मिला। कुल मिलाकर यह नतीजे कांग्रेस के लिए संकेत हैं कि भाजपा अजेय नहीं है। यदि कांग्रेस हार रही है तो अपनी चुनावी रणनीति में चूकों की वजह से हार रही है।

इसी प्रकार एक दिन पूर्व आए निगम चुनाव के नतीजों के संकेत भी कम महत्वपूर्ण नहीं हैं। भाजपा हार गई लेकिन उसने आप को शानदार जीत से रोक लिया। कांग्रेस का प्रदर्शन खराब हुआ लेकिन मुस्लिम मतदाता उसकी तरफ वापस होते दिख रहे हैं। आप को मुस्लिम मतों का नुकसान हुआ था भ्रष्टाचार को लेकर उस पर लगे आरोपों का असर जनता में दिखा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें