ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देश पायलट की वापसी के लिए भारत सरकार लगा दे जी जान, तभी देश को मिलेगा चैन: मायावती

पायलट की वापसी के लिए भारत सरकार लगा दे जी जान, तभी देश को मिलेगा चैन: मायावती

पाकिस्तान में गिरफ्त में आए भारतीय वायुसेना के पायलट की रिहाई की मांग को लेकर पूरा देश एकजुट हो गया है। सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर राजनेताओं और बॉलीवुड हस्तियों ने उनकी सकुशल वापसी के लिए अभियान...

 पायलट की वापसी के लिए भारत सरकार लगा दे जी जान, तभी देश को मिलेगा चैन: मायावती
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान Thu, 28 Feb 2019 11:06 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान में गिरफ्त में आए भारतीय वायुसेना के पायलट की रिहाई की मांग को लेकर पूरा देश एकजुट हो गया है। सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर राजनेताओं और बॉलीवुड हस्तियों ने उनकी सकुशल वापसी के लिए अभियान छेड़ दिया है। बसपा सुप्रीम मायावती ने भी ट्वीट करके कहा है कि पायलट की सकुशल वापसी के लिए भारत सरकार को पूरा जी जान लगा देने की ज़रूरत है तभी देश को चैन मिलेगा।

मायावती ने ट्वीट करके कहा कि पाकिस्तान का हवाई हमला सेना ने कल नाकाम कर दिया, यह बड़ी राहत की बात है। लेकिन देश का एक जांबाज एयरफोर्स अफसर पाकिस्तान के कब्जे में है, यह बड़ी चिन्ता की बात है। उस पायलट की सकुशल वापसी के लिये भारत सरकार को पूरा जी जान लगा देने की ज़रूरत है तभी देश को चैन मिलेगा।

पाक ने रद्द की समझौता एक्सप्रेस, लाहौर में फंसे यात्री: रिपोर्ट्स


बसपा सुप्रीम ने दूसरे ट्वीट में कहा, ऐसे समय में जब जंगी संकट के बादल छाये हैं व देश को नेतृत्व की सख़्त ज़रूरत है। भारत सरकार ने हालांकि पाक के कब्जे में गए भारतीय पायलट के नाम का खुलासा नहीं किया है। 

उधर, कई बॉलीवुड हस्तियों ने अभिनंदन के समर्थन में ट्वीट किए। करण जौहर ने लिखा- पायलट और उनके परिवार को शक्ति मिले। वहीं, अनुपम खेर ने कविता के जरिए विंग कमांडर की बहादुरी को सलाम किया। राजनेताओं ने भी एक सुर में पायलट की वापसी की मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उम्मीद है वह जल्द वापस आएंगे। नेकां नेता उमर अब्दुल्ला ने अपील की कि पाक पायलट के साथ अच्छा व्यवहार करे।

पाक ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, पुंछ में फायरिंग, स्कूल बंद

पाक तुरंत छोड़े पायलट

भारत ने पाक उप उच्चायुक्त को तलब कर स्पष्ट तौर पर कहा कि पायलट की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने विंग कमांडर से बुरे बर्ताव पर और वीडियो जारी करने पर भी सख्त आपत्ति दर्ज कराई। उसने कहा कि घायल पायलट का वीडियो अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों और जिनेवा संधि का उल्लंघन है।

भारत ने पाक उप उच्चायुक्त को तलब कर स्पष्ट तौर पर कहा कि पायलट की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने विंग कमांडर से बुरे बर्ताव पर और वीडियो जारी करने पर भी सख्त आपत्ति दर्ज कराई। उसने कहा कि घायल पायलट का वीडियो अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों और जिनेवा संधि का उल्लंघन है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें