ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशगूगल, एप्पल पर अब नहीं मिलेगा ‘टिकटॉक’

गूगल, एप्पल पर अब नहीं मिलेगा ‘टिकटॉक’

गूगल और एप्पल ने अपने ऐप स्टोर से ‘टिकटॉक’ ऐप हटा दी है। उच्चतम न्यायालय द्वारा इस ऐप को भारत में प्रतिबंधित करने के मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश पर स्थगन लगाने से इनकार के बाद इन...

गूगल, एप्पल पर अब नहीं मिलेगा ‘टिकटॉक’
एजेंसी,नई दिल्ली। Wed, 17 Apr 2019 10:16 PM
ऐप पर पढ़ें

गूगल और एप्पल ने अपने ऐप स्टोर से ‘टिकटॉक’ ऐप हटा दी है। उच्चतम न्यायालय द्वारा इस ऐप को भारत में प्रतिबंधित करने के मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश पर स्थगन लगाने से इनकार के बाद इन कंपनियों ने यह कदम उठाया है।

गूगल के प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर पर ‘टिकटॉक’ को ढूंढने पर ये ऐप अब नहीं दिख रहा है। 

तीन अप्रैल को आया निर्देश

मद्रास उच्च न्यायालय ने तीन अप्रैल को केंद्र को टिकटॉक को प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया था। अदालत ने कहा था कि मीडिया रिपोर्टों से यह जाहिर हो रहा है कि ऐसे मोबाइल ऐप के जरिये अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। मीडिया को भी टिकटॉक के वीडियो क्लिप का प्रसारण नहीं करने का आदेश दिया था। 

शेयरइट से साझा कर सकते हैं

शोध कंपनी टेकएआरसी के संस्थापक और मुख्य विश्लेषक फैसल कावुसा ने कहा, ‘टिकटॉक का कोई भी मौजूदा उपयोगकर्ता ऐप को शेयरइट जैसे ऐप के जरिये साझा कर सकता है। ऐप साझा किए जाने के बाद कोई भी उपयोगकर्ता उसे इंस्टॉल करके नया यूजर बन सकता है।’

चुनावी मेनिफेस्टो में कर्ज माफी रोकने पर SC में 22 अप्रैल को सुनवाई

लोकसभा 2019: विज बोले- सिद्धू का रिमोट पाक प्रधानमंत्री के हाथ में

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें