ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशगुड न्यूज : रेलवे की ऑनलाइन परीक्षा से चार लाख पेड़ बचे

गुड न्यूज : रेलवे की ऑनलाइन परीक्षा से चार लाख पेड़ बचे

रेलवे के एक लाख दस हजार पदों पर भर्ती के लिए होने जा रही ऑनलाइन परीक्षा ने चार लाख पेड़ों को कटने से बचा लिया है। विश्व की इस सबसे बड़ी पेपरलेस परीक्षा के लिए 1.90 करोड़ से अधिक आवेदन आए...

गुड न्यूज : रेलवे की ऑनलाइन परीक्षा से चार लाख पेड़ बचे
नई दिल्ली। विशेष संवाददाताWed, 25 Apr 2018 01:29 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे के एक लाख दस हजार पदों पर भर्ती के लिए होने जा रही ऑनलाइन परीक्षा ने चार लाख पेड़ों को कटने से बचा लिया है। विश्व की इस सबसे बड़ी पेपरलेस परीक्षा के लिए 1.90 करोड़ से अधिक आवेदन आए हैं। 

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगस्त 2015 से अब तक चार ऑनलाइन परीक्षाएं हो चुकी हैं। पिछले माह एक लाख दस हजार पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

रेलवे जल्द ही लगभग 30 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है। यदि सभी परीक्षाएं परम्परागत तरीके से कराई जातीं तो ए-4 साइज के 310 करोड़ पेज की जरूरत पड़ती। इसके लिए लगभग चार लाख पेड़ काटने पड़ते। लेकिन ऑनलाइन परीक्षा होने से पेड़ काटने की जरूरत नहीं पड़ी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें