गोवा विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 7 और कैंडिटेट के नाम फाइनल
गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में कांग्रेस पार्टी ने सात उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए हैं। इस तरह कांग्रेस पार्टी 40...

इस खबर को सुनें
गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में कांग्रेस पार्टी ने सात उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए हैं। इस तरह कांग्रेस पार्टी 40 विधानसभा सीटों के लिए 17 उम्मीदवारों का चयन कर चुकी है। जबकि आज की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी गोवा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर चुकी है।
गोवा विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने रविवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। कांग्रेस पार्टी की इस नई सूची में जितेंद्र गांवकर के अलावा लुई फर्नांडीज, राजेश फलदेसाई, मनीषा शेनवी उसगांवकर और कैप्टन विराटो फर्नांडीज के नाम शामिल हैं।
Along with this list @INCIndia Central Election Commitee has alloted 16-Mayem and 30-Fatorda to the @Goaforwardparty for the ensuing Assembly Elections in Goa. https://t.co/cEho1EYdFa
— Dinesh Gundu Rao/ದಿನೇಶ್ ಗುಂಡೂರಾವ್ (@dineshgrao) January 9, 2022
दो दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए थे। वहीं, आम आदमी पार्टी भी गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए अभी तक 20 उम्मीदवारों के नाम तय चुकी है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक, गोवा में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 10 मार्च को परिणामों की घोषणा होगी।