ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशमुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार का यह आखिरी कार्यकाल... पाला बदलने को लेकर बिहार सीएम पर बरसे गिरिराज

मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार का यह आखिरी कार्यकाल... पाला बदलने को लेकर बिहार सीएम पर बरसे गिरिराज

नीतीश कुमार के कैबिनेट मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। इससे पहले यह तय किया जाएगा कि महागठबंधन के तीन मुख्य घटकों राजद, जदयू और कांग्रेस के कोटे के मंत्रियों पर अंतिम फैसला किया जायेगा।

मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार का यह आखिरी कार्यकाल... पाला बदलने को लेकर बिहार सीएम पर बरसे गिरिराज
Ashutosh Rayपीटीआई,नई दिल्लीWed, 10 Aug 2022 09:53 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा नीत राजग से नाता तोड़ कर प्रदेश में महागठबंधन की सरकार के गठन के लिए राजद के साथ हाथ मिलाने के बाद बुधवार को राजभवन में रिकॉर्ड आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं, राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिए। नीतीश कुमार की ओर से बीजेपी से नाता तोड़े जाने और राजद के साथ जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह आखिरी कार्यकाल है तथा अब उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी कभी नहीं मिलेगी। 

उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद की एक पुरानी टिप्पणी का हवाला देते हुए नीतीश कुमार को 'सांप' की संज्ञा दे डाली। दरअसल, नीतीश कुमार ने 2017 में जब महागठबंधन से अलग होकर फिर से बीजेपी से हाथ मिलाया था तो लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा था, 'नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है। किसी को शक?'

'नीतीश ने पीएम बनने के लिए मिलाया था हाथ'

उनके इसी ट्वीट का स्क्रीन शॉट साझा करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, 'सांप आपके घर घुस गया है।' बाद में उन्होंने पीटीआई से कहा, 'बिहार में राजद के पास असली सत्ता होगी। नीतीश ने प्रधानमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा के चलते राजद से हाथ मिलाया। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के तौर पर अपने आखिरी कार्यकाल में हैं। उन्हें ये कुर्सी फिर कभी नहीं मिलेगी।' 

नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा तय, जेडीयू से 12 तो आरजेडी से 15 मंत्री लेंगे शपथ; कांग्रेस और हम भी मिलेगा गिफ्ट

पीएम बनने का सपना कैसे देख सकते हैं?

बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश खुद को प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त मानते हैं और अपनी इसी महत्वाकांक्षा के चलते उन्होंने जनादेश को त्याग दिया और दूसरे पाले में चले गए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'जो अपने दम पर मुख्यमंत्री नहीं बन सकते, वह प्रधानमंत्री बनने का सपना कैसे देख सकते हैं।' केंद्रीय मंत्री ने जद (यू) के शीर्ष नेता को चुनौती दी कि वह बिहार में नया जनादेश हासिल करें। ऐसा पहली बार नहीं है जब गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के फैसलों पर निशाना साधा है। इससे पहले भी हिन्दुत्व के मुद्दे पर नीतीश कुमार की आलोचना कर चुके हैं।

2024 चुनाव को लेकर नीतीश ने चेताया

नीतीश कुमार ने बुधवार को आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी संभावनाओं के बारे में चिंता करने की जरूरत है। उन्होंने मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग होने का एलान किया था और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें