ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशगिरिराज ने कहा देवबंद से आतंकवाद पैदा होता है, मचा बवाल

गिरिराज ने कहा देवबंद से आतंकवाद पैदा होता है, मचा बवाल

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है जिसके बाद उन पर देश का बंटवारा करने का आरोप लगा है। सिंह ने बुधवार को जिले के देवबंद कस्बे में कहा कि 'यहां से आतंकवाद पैदा होता है...

गिरिराज ने कहा देवबंद से आतंकवाद पैदा होता है, मचा बवाल
एजेंसी,सहारनपुरThu, 29 Nov 2018 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है जिसके बाद उन पर देश का बंटवारा करने का आरोप लगा है। सिंह ने बुधवार को जिले के देवबंद कस्बे में कहा कि 'यहां से आतंकवाद पैदा होता है और बगदादी तथा हाफिज सईद जैसे आतंकी देवबंद की देन हैं।

ऑल इंडिया जमीयत राजपूत के अध्यक्ष मौलाना कारी मुस्तफा ने केंद्रीय मंत्री के बयान की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भाजपा ऐसे लोगों को बढ़ावा दे रही है जो देश का बंटवारा कर देश को बर्बाद करना चाहते हैं।

मुस्तफा ने गिरिराज सिंह के बयान को अफसोसजनक और शर्मनाक बताते हुए कहा कि उनका मानसिक सन्तुलन ठीक नहीं है। 

उन्होंने कहा कि देवबंद में आतंकवाद पैदा नहीं होता। मंत्री का यह बयान देवबंद में रहने वाले तमाम लोगों की तौहीन है। 

मुस्तफा ने कहा कि इस्लाम कहता है कि दहशतगर्दी का इस्लाम से कोई रिश्ता नहीं है और जो लोग दहशतगर्द हैं वो इस्लाम के हो ही नहीं सकते।

राम मंदिर का चुनाव से कोई लेना देना नहीं, लेकिन मंदिर बनकर रहेगाः केशव

अली-बजरंग बली टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांगे योगी आदित्यनाथः PDP

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें