ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशगौरी लंकेश हत्याकांड में प्रज्ञा की भूमिका नहीं : एसआईटी

गौरी लंकेश हत्याकांड में प्रज्ञा की भूमिका नहीं : एसआईटी

पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गुरुवार को मीडिया में आई उन खबरों का खंडन किया कि मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर इस...

गौरी लंकेश हत्याकांड में प्रज्ञा की भूमिका नहीं : एसआईटी
एजेंसी,बेंगलुरुThu, 09 May 2019 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गुरुवार को मीडिया में आई उन खबरों का खंडन किया कि मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर इस अपराध में शामिल हैं।

एक अंग्रेजी दैनिक ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि हत्याकांड में साध्वी के भी शामिल रहने की आंशका है। एसआईटी  ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि जांच दल को प्रज्ञा के इस अपराध में शामिल होने के बारे में जांच के किसी भी चरण में पता नहीं चला और न ही चार्जशीट में उनका नाम है।

एसआईटी ने अब तक इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि इससे संबधित दो लोग अब भी फरार हैं। गौरी लंकेश की 5 सितंबर, 2017 को बेंगलुरु स्थित उनके आवास के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। 

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, राफेल पर झूठी गवाही की अर्जी व्यर्थ

'1947 से ही कांग्रेस का अन्याय का इतिहास रहा है, खो चुकी विश्वसनीयता'

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें