ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशगार्गी कॉलेज छेड़खानी मामला: CBI जांच वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज

गार्गी कॉलेज छेड़खानी मामला: CBI जांच वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज

बीते 6 फरवरी को दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में एक फेस्ट के दौरान छात्राओं से कथित छेड़छाड़ के मामले में अदालत की निगरानी वाली केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की जांच की मांग करने वाली याचिका पर...

गार्गी कॉलेज छेड़खानी मामला: CBI जांच वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 17 Feb 2020 06:53 AM
ऐप पर पढ़ें

बीते 6 फरवरी को दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में एक फेस्ट के दौरान छात्राओं से कथित छेड़छाड़ के मामले में अदालत की निगरानी वाली केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की जांच की मांग करने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा। बता दें कि बीते 13 फरवरी मामले में गिरफ्तार किए गए सभी 10 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। 

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने अदालत की निगरानी में सीबीआई से जांच कराने के लिये दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को विचार करने से इंकार कर दिया था।  प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्य कांत की पीठ ने याचिकाकर्ता वकील मनोहर लाल शर्मा से कहा कि उन्हें इसके लिये दिल्ली उच्च न्यायालय जाना चाहिए। शर्मा ने इस याचिका का उल्लेख करते हुये इसपर शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया था। 

बता दें कि शर्मा से पीठ ने कहा था, 'आप दिल्ली उच्च न्यायालय क्यों नहीं जाते। अगर वह याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दें तब यहां आएं।' शीर्ष अदालत ने कहा कि वह इस मामले पर दिल्ली उच्च न्यायालय का दृष्टिकोण जानना चाहते हैं। शर्मा ने मामले से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को नष्ट किए जाने का संदेह जाहिर किया था। इस पर शीर्ष अदालत ने कहा, 'दिल्ली उच्च न्यायालय इस पर तेलंगाना उच्च न्यायालय जैसा फैसला दे सकता है, जिसमें उसने पुलिस मुठभेड़ मामले के इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य को सुरक्षित रखने को कहा था।'

क्या हुआ था गार्गी कॉलेज में

सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, छह फरवरी को कॉलेज फेस्ट 'रेवरी' के दौरान शाम करीब साढ़े छह बजे नशे में धुत पुरुषों के समूह ने कॉलेज के प्रवेश द्वार पर धावा बोल दिया और अंदर घुस गए। छात्राओं ने आरोप लगाया कि 'रैपिड एक्शन फोर्स और दिल्ली पुलिस के जवान वहीं गेट के पास तैनात थे, जहां से ये पुरुष कथित तौर पर अंदर आए। नाम उजागर न करने की शर्त पर एक छात्रा ने कहा, 'वहां सुरक्षा में भारी चूक थी। छात्राओं को गलत तरीके से छुआ गया, छेड़छाड़ की और उन पुरुषों द्वारा हाथापाई भी की गई, जिनकी उम्र 35 साल के आसपास लग रही थी। कॉलेज ने सुरक्षा का दावा किया है लेकिन मुझे नहीं लगता कि देश में किसी भी कॉलेज परिसर में ऐसी कोई घटना हो सकती है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें