ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशविदेशी फोन कॉल से हेराफेरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

विदेशी फोन कॉल से हेराफेरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

इंटरनेट तकनीक के इस्तेमाल से विदेशी फोन कॉल से हेराफेरी कर चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि चीन निर्मित उपकरण और सिम...

विदेशी फोन कॉल से हेराफेरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार
हैदराबाद, एजेंसी Sun, 30 Dec 2018 12:38 AM
ऐप पर पढ़ें

इंटरनेट तकनीक के इस्तेमाल से विदेशी फोन कॉल से हेराफेरी कर चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि चीन निर्मित उपकरण और सिम कार्ड की मदद से व्यक्ति पिछले सात महीने से गिरोह का संचालन कर रहा था। विदेश से आने वाले टेलीफोन कॉल को उपकरणों की मदद से स्थानीय नंबरों की तरह दिखाया जाता था। इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ।

 एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अवैध गतिविधि के बारे में सूचना मिलने के बाद व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। इस तरह की गतिविधि भारतीय टेलीग्राफ कानून के तहत गैरकानूनी है। पुलिस ने कहा कि मामले में आगे जांच की जा रही है। अधिकतर कॉल ऐसे देशों से आते थे जहां ''स्काइप या व्हाट्सएप जैसे वॉइस और वीडियो कॉल एप की अनुमति नहीं है ।
किसी से झगड़ा हो तो मर्डर करके आओ, बाकी हम देख लेंगेः कुलपति

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें