ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशगैजेट अपडेट: 10999 रुपये में 48 मेगापिक्सल वाला Redmi Note 7S लॉन्च; पढ़ें ऐसी ही अन्य खबरें

गैजेट अपडेट: 10999 रुपये में 48 मेगापिक्सल वाला Redmi Note 7S लॉन्च; पढ़ें ऐसी ही अन्य खबरें

1- New Launch: 10999 रुपये में 48 MP वाला शाओमी Redmi Note 7S लॉन्च चीनी स्मार्टफोन निर्मता कंपनी शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 7S लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 48...

गैजेट अपडेट: 10999 रुपये में 48 मेगापिक्सल वाला Redmi Note 7S लॉन्च; पढ़ें ऐसी ही अन्य खबरें
लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 May 2019 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

1- New Launch: 10999 रुपये में 48 MP वाला शाओमी Redmi Note 7S लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन निर्मता कंपनी शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 7S लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसकी कीमत 10999 रुपये शुरू होती है। रेडमी ने इससे पहले  Redmi Note 7 Pro को भी 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च किया गया था। 

2- ये हैं जियो-एयरटेल-वोडाफोन के 28 दिन वैलिडिटी वाले प्लान, आपके लिए रहेंगे बेस्ट

जियो, एयरटेल और वोडाफोन प्रीपेड यूजर्स को लुभाने के लिए रोजाना नए-नए प्लान लेकर आ रहे हैं। ययहा आपको जियो, वोडाफोन, एयरटेल के 1 से 28 दिन वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं। 

3- माइक्रोमैक्स ने भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किया iOne मोबाइल, कीमत है सिर्फ 4,999 रुपये

माइक्रोमैक्स ने भारतीय बाजार में आईवन (iOne) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी है। माइक्रोमैक्स इसके जरिए एंट्री लेवल स्मार्टफोन में अपनी जगह बनाना चाहता है।

4- Tata Sky Binge लॉन्च, बिना सेट टॉप बॉक्स के भी 249 रुपये में देख पाएंगे चैनल्स

टाटा स्काई (Tata Sky) ने अपनी नई सर्विस टाटा स्काई बिंज (Tata Sky Binge) लॉन्च की है जो कि कंटेंट आधारित है। टाटा स्काई की इस सर्विस को आप अमेजन फायर टीवी स्टिक (Amazon Fire TV Stick) के जरिए इस्तेमाल कर पाएंगे। 

5- Wifi चलाते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें

इंटरनेट के इस दौर में यह हमारी दैनिक दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। घर हो या ऑफिस हर कहीं बिना इसकी गैरमौजूदगी के काफी दिक्कत होने लगती है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों में भी आगे आने की होड़ है। जब कभी आपके फोन में इंटरनेट खत्म हो जाता है तो हम दूसरे से हॉट-स्पॉट के जरिये इंटरनेट शेयर कर लेते हैं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि उपयोगकर्ता जल्द ही किसी भी टेलीकॉम कंपनी के वाईफाई-हॉटस्पॉट से इंटरनेट कनेक्ट कर सकेंगे...

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें