फ्रीडम 251 स्मार्टफोन का फाउंडर समेत 3 गिरफ्तार, रेप पीड़िता को धमकाने का आरोप

दिल्ली के द्वारका में बलात्कार पीड़िता को एक साल तक कथित तौर पर धमकाने के आरोप में फ्रीडम 251 के निर्माता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया...

offline
फ्रीडम 251 स्मार्टफोन का फाउंडर समेत 3 गिरफ्तार, रेप पीड़िता को धमकाने का आरोप
Himanshu Jha एएनआई , नई दिल्ली।
Sun, 10 Oct 2021 8:44 AM

दिल्ली के द्वारका में बलात्कार पीड़िता को एक साल तक कथित तौर पर धमकाने के आरोप में फ्रीडम 251 के निर्माता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सुमित यादव, विनीत कुमार और मोहित गोयल के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, शामली के रहने वाले गोयल ने रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी और भारत सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत सस्ती दरों पर स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इन फोनों का नाम फ्रीडम 251 रखा गया था।

पुलिस ने कहा कि गोयल पहले धोखाधड़ी के 48 मामलों में शामिल था और उसे गिरफ्तार भी किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

पुलिस ने कहा कि वे आरोपी बदला लेना चाहते थे और उन्होंने कथित रूप से बलात्कारी पीड़िता को धमकी दी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यह मामला पिछले साल दिसंबर में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा इकाई को स्थानांतरित कर दिया गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह मामला अगस्त 2020 में सामने आया, जब द्वारका में एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से बलात्कार करने वाली एक महिला ने शिकायत के साथ पुलिस से संपर्क किया। आरोप लगाया कि आरोपी उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

अधिकारी ने कहा कि विकास मित्तल के रूप में पहचाने गए बलात्कार के आरोपी को भी पिछले साल आईजीआई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पीड़िता को अभी भी अज्ञात लोगों से धमकियां मिल रही थीं। उन्होंने बताया कि एक महीने बाद सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन के पास अज्ञात लोगों ने पीड़िता को धमकाया।

पुलिस ने कहा कि ताजा धमकी के आधार पर एक चश्मदीद की मदद से मामला दर्ज किया गया था, जिसे भी निशाना बनाया गया और बाद में हमला किया गया। बाद में, सुप्रीम कोर्ट ने मामले को अपराध शाखा में स्थानांतरित कर दिया और पुलिस को उन दोषियों को पकड़ने का निर्देश दिया जो अभी भी महिला और प्रत्यक्षदर्शी सुमित यादव को धमकी दे रहे थे।

धमकी भरे कॉलों के आधार पर, पुलिस ने कहा कि वे कॉल करने वालों की पहचान करने में कामयाब रहे, लेकिन वे अपना स्थान बदलते रहे।

पहले आरोपी को गुड़गांव से गिरफ्तार किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसने पीड़िता को परेशान करने की बात कबूल की और यादव और गोयल के साथ काम करने का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के आधार पर गोयल को नोएडा से और यादव को चंडीगढ़ से पकड़ा गया।

पूछताछ में पता चला कि गोयल आरोपी मित्तल का साला गिरफ्तार है और उसका उसके साथ व्यापारिक विवाद था। अधिकारी ने कहा कि उससे बदला लेने के लिए उसने उसे गिरफ्तार करने की योजना बनाई और मित्तल के रूप में बलात्कार पीड़िता को धमकी देना शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा कि मित्तल पर नजर रखने के लिए उसके साथियों ने उज्जैन के लिए उड़ान भरी और उसके गिरफ्तार होने के बाद, उन्होंने महिला को धमकाना शुरू कर दिया। अधिकारी ने कहा, "पूछताछ के दौरान, आरोपी गोयल ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पिछली गिरफ्तारी के पीछे मित्तल पर शक था और वह बदला लेना चाहता था। इसलिए उसने एक साजिश रची और अपने कर्मचारियों यादव और कुमार को पकड़ लिया।"

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

देश की अगली ख़बर पढ़ें
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें