ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशशिवराज सिंह चौहान बोले, कमलनाथ सरकार की किसान कर्जमाफी सिर्फ छलावा

शिवराज सिंह चौहान बोले, कमलनाथ सरकार की किसान कर्जमाफी सिर्फ छलावा

मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार (Madhya Pradesh Congress Government) द्वारा किसानों की कर्जमाफी के लिए अपनाई जा रही प्रक्रिया पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh) ने सवाल उठाए हैं।...

शिवराज सिंह चौहान बोले, कमलनाथ सरकार की किसान कर्जमाफी सिर्फ छलावा
भोपाल, एजेंसीWed, 16 Jan 2019 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार (Madhya Pradesh Congress Government) द्वारा किसानों की कर्जमाफी के लिए अपनाई जा रही प्रक्रिया पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh) ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस योजना से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2019) में फायदा उठाना चाहती है और इसके लिए वह किसानों से छलावा कर रही है। 

शिवराज ने बुधवार को ट्वीट किया, 'सरकार के पास कर्जमाफी के अंतर्गत आने वाले सभी किसानों का रिकॉर्ड है। इधर-उधर की बात करने के बजाए सरकार को किसानों के बैंक खातों में सीधे कर्जमाफी की रकम डालनी चाहिए और प्रमाण-पत्र जारी करना चाहिए। यह एक छलावा है और ज्यादा चलने वाला नहीं है।'

शिवराज, रमन और वसुंधरा को नई जिम्मेदारी, बनाए गए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

उन्होंने कहा, 'अब कांग्रेस सरकार किसान कर्जमाफी के लिए फॉर्म भरवाना चाहती है, किसानों का कीमती समय बबार्द करना चाहती है। इस नए नाटक से किसान को परेशान करना और इस पूरी प्रक्रिया को विलंबित कर लोकसभा चुनाव में इसका फायदा उठाने की कोशिश करने के अलावा कोई तर्क नजर नहीं आ रहा है।'

मिशन 2019: तीन राज्यों में BJP दे सकती है नए चेहरों को मौका, यूपी में एक चुनाव प्रभारी के साथ उतरेगी पार्टी

उल्लेखनीय है कि राज्य की कमलनाथ सरकार ने मंगलवार को 'जय किसान ऋण मुक्त योजना' शुरू की है। इस योजना के तहत किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए जाने हैं। इससे राज्य के 55 लाख किसानों के लाभान्वित होने का दावा किया गया है। योजना से 50 हजार करोड़ रुपये के फसल ऋण माफ होंगे।

किसान कर्जमाफी योजना के तहत किसानों के लिए तीन रंग में आवेदन जारी किए गए हैं, सूची दो रंगों की है। जिन किसानों के बैंक खाते आधार कार्ड से जुड़े हैं, उनकी सूची हरे रंग की है, जिनके खाते आधार से नहीं जुड़े हैं, उनकी सूची सफेद रंग की है। इसलिए जिस रंग की सूची में किसान का नाम है, उसे उसी रंग का फॉर्म भरना है। जिन किसानों के नाम दोनों सूची में नहीं हैं, उन्हें गुलाबी रंग का फॉर्म भरना होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जब सरकार के पास रिकार्ड है तो उसे किसानों की कर्जमाफी की रकम बैंक खातों में जमाकर प्रमाण पत्र जारी करना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें