Hindi Newsदेश न्यूज़Foreign Minister Jaishankar denies interference any third party India-China border dispute - India Hindi News

चीन के साथ भारत के संबंध अच्छे नहीं, मगर दूर ही रहे तीसरा पक्ष; एस जयशंकर की दो टूक

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, 'हमारे बीच एक समस्या है, या मैं कहना चाहूंगा कि भारत और चीन के बीच एक मुद्दा है। मुझे लगता है कि हम दोनों को इस पर बात करनी चाहिए और समाधान निकालना चाहिए।'

Niteesh Kumar भाषा, टोक्योMon, 29 July 2024 02:23 PM
share Share

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत-चीन सीमा विवाद में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से इनकार किया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच मुद्दे का समाधान उन्हीं दोनों को निकालना है। जयशंकर ने जापान की राजधानी टोक्यो में संवाददाता सम्मेलन में कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने कहा, 'भारत और चीन के बीच वास्तविक मुद्दे को सुलझाने के लिए हम अन्य देशों की ओर नहीं देख रहे हैं।' क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए टोक्यो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चीन के साथ भारत के संबंध अच्छे नहीं हैं।

एस जयशंकर ने कहा, 'हमारे बीच एक समस्या है, या मैं कहना चाहूंगा कि भारत और चीन के बीच एक मुद्दा है। मुझे लगता है कि हम दोनों को इस पर बात करनी चाहिए और समाधान निकालना चाहिए।' उन्होंने इस महीने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ दो बार हुई अपनी बैठक को भी याद किया। विदेश मंत्री ने कहा, 'जाहिर है कि दुनिया के अन्य देशों की भी इस मामले में रुचि होगी, क्योंकि हम 2 बड़े देश हैं। हमारे संबंधों की स्थिति का बाकी दुनिया पर प्रभाव पड़ता है। लेकिन, हम अपने बीच के वास्तविक मुद्दे को सुलझाने के लिए अन्य देशों की ओर नहीं देख रहे हैं।'

पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध पर चर्चा 
जयशंकर और वांग की पिछले सप्ताह लाओस की राजधानी में मुलाकात हुई थी, जहां उन्होंने दक्षिण पूर्व एशियाई संगठन (आसियान) की बैठकों में भाग लिया था। बैठक के दौरान, उन्होंने मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध के बाद सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मजबूत मार्गदर्शन देने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की थी। 4 जुलाई को जयशंकर और वांग ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन के दौरान कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में मुलाकात की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें