ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशछठ पूजा के मद्देनजर चार स्पेशल ट्रेन चलायेगा दक्षिण मध्य रेलवे

छठ पूजा के मद्देनजर चार स्पेशल ट्रेन चलायेगा दक्षिण मध्य रेलवे

दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) छठ पूजा के दौरान बिहार जाने और वहां से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए सिकंदराबाद से पटना के बीच चार स्पेशल ट्रेन चलायेगा। एससीआर ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके बताया...

छठ पूजा के मद्देनजर चार स्पेशल ट्रेन चलायेगा दक्षिण मध्य रेलवे
एजेंसी,नई दिल्लीFri, 18 Oct 2019 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) छठ पूजा के दौरान बिहार जाने और वहां से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए सिकंदराबाद से पटना के बीच चार स्पेशल ट्रेन चलायेगा। एससीआर ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके बताया कि ट्रेन संख्या ०2791 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 3० अक्टूबर बुधवार को शाम 182० बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और एक नवंबर शुक्रवार को तड़के तीन बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में  ट्रेन संख्या ०2792 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन पांच नवंबर मंगलवार को अपराह्न एक बजे पटना से रवाना होगी और सात नवंबर गुरुवार को तड़के तीन बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में काजीपेट, रामागुंडम, बेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, सेवाग्राम, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, इलाहाबाद चौकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। 

ट्रेन संख्या ०7639 सिकंदराबाद-पटना जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर मंगलवार को शाम 182० बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और 31 अक्टूबर शुक्रवार को तड़के तीन बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या ०764० पटना-सिकंदराबाद जनसाधारण स्पेश ट्रेन चार नवंबर सोमवार को अपराह्न एक बजे पटना से रवाना होगी और छह नवंबर बुधवार को तड़के तीन बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में काजीपेट, रामागुंडम, बेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, सेवाग्राम, नागपुर, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, इलाहाबाद चौकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें