ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशपश्चिम बंगाल चुनाव पर नजर? बजट में 25 हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का ऐलान

पश्चिम बंगाल चुनाव पर नजर? बजट में 25 हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को 2021-22 वित्त वर्ष के लिए बजट के जरिए पश्चिम बंगाल चुनावों पर भी निशाना साधा है। इस बजट में पश्चिम बंगाल के लिए रेल से लेकर सड़क तक की परियोजनाओं की...

पश्चिम बंगाल चुनाव पर नजर? बजट में 25 हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का ऐलान
Priyankaहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 01 Feb 2021 11:53 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को 2021-22 वित्त वर्ष के लिए बजट के जरिए पश्चिम बंगाल चुनावों पर भी निशाना साधा है। इस बजट में पश्चिम बंगाल के लिए रेल से लेकर सड़क तक की परियोजनाओं की घोषणा की गई है। बंगाल में राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने और पहले से मौजूद सड़कों की मरम्मत करने के लिए 25 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए जाने की घोषणा की गई है। 

वहीं, वित्त मंत्री ने कहा कि 65,000 करोड़ रुपये के निवेश से केरल में 1,100 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि 1.03 लाख करोड़ रुपये के निवेश से तमिलनाडु में 3,500 किमी के राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जाएगा।

निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल में 675 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 25 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके तहत बंगाल की पुरानी सड़कों की भी मरम्मत की जाएगी। खासतौर पर कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच की सड़कों में सुधार किया जाएगा।'

बता दें कि इसी साल अप्रैल से मई के बीच पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद अब बीजेपी यहां विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े