ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशपीएम पर भड़ास निकालना निंदनीय... प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करने पर डॉ. हर्षवर्धन ने बोला हेमंत सोरेन पर हमला

पीएम पर भड़ास निकालना निंदनीय... प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करने पर डॉ. हर्षवर्धन ने बोला हेमंत सोरेन पर हमला

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर किए गए ट्वीट के बाद उन पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पलटवार कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हेमंत सोरेन पर...

पीएम पर भड़ास निकालना निंदनीय... प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करने पर डॉ. हर्षवर्धन ने बोला हेमंत सोरेन पर हमला
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 07 May 2021 04:13 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर किए गए ट्वीट के बाद उन पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पलटवार कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री पर मन की भड़ास निकालना निंदनीय है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सोरेन को कोरोना से लड़ना चाहिए, नाकि पीएम मोदी से। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को लेकर झारखंड समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी। इसके बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर आज पीएम ने सिर्फ मन की बात की। बेहतर होता अगर वे काम की बात करते। सोरेन के इस ट्वीट के बाद कई मुख्यमंत्रियों, बीजेपी नेताओं, मंत्रियों ने हमला बोला है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हेमंत सोरेन के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा, ''हेमंत सोरेन जी, शायद अपने पद की गरिमा को भूल गए हैं। कोरोना से उत्पन्न स्थिति को लेकर देश के पीएम पर कोई बयान देते समय उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि इस महामारी का अंत सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। अपनी नाकामी छिपाने के लिए अपने मन की भड़ास प्रधानमंत्री पर निकालना निंदनीय है।'' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट काल में जहां गरीबों और जरूरतमंदों के लिए खजाने खोल दिए हैं, वहीं झारखंड सरकार ने अपने खजाने  का मुंह बंद कर रखा है। हेमंत सोरेन चाहते हैं कि हर काम केंद्र सरकार करे। कोरोना से लड़िए, पीएम से नहीं।

'हेमंत सोरेन ने संवैधानिक पद की गरिमा को किया धूमिल'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की आलोचना के लिए भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि उन्होंने संवैधानिक पद की गरिमा को धूमिल किया। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए बीजेपी के संगठन महासचिव बी एल संतोष ने ट्वीट किया, ''कुछ नेता इस स्तर तक गिर गए हैं। प्रधानमंत्री फोन करते हैं और कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करते हैं। कम से कम अपने पद की गरिमा का तो ख्याल रखना चाहिए। बीजेपी सांसद और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी ने भी हेमंत सोरेन की आलोचना की। उन्होंने ट्वीट किया, ''ना आपको देश के संघीय ढांचे का ज्ञान, न सामान्य शिष्टाचार की समझ, न बड़ों से व्यवहार का प्रशिक्षण और न ही अपनी कुनीतियों से बेहाल झारखंड की चिंता है हेमंत सोरेन। जनता आपकी गलत नीतियों की भेंट न चढ़े। आप झारखंड के लोगों को उनके हाल पर छोड़ सकते हो मगर मोदी सरकार हर क्षण उनके साथ है।'' 

आखिर हेमंत सोरेन ने क्यों किया ऐसा ट्वीट?
प्रधानमंत्री ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा के साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री को फोन कर कोविड-19 की स्थिति का जायजा लिया था। झारखंड सरकार के सूत्रों का कहना है कि सोरेन इस बात से दुखी थे कि वह राज्य की पीड़ा प्रधानमंत्री के समक्ष नहीं रख सके और प्रधानमंत्री ने सिर्फ अपनी बात की। इसके बाद ही हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया था, ''आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते।'' वहीं, सोरेन के ट्वीट के बाद असम बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा ने भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सोरेन का ट्वीट सामान्य शिष्टाचार के खिलाफ है और लोगों की परेशानियों का मजाक उड़ाने जैसा है क्योंकि प्रधानमंत्री ने उनका हाल चाल के लिए फोन किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें