ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशट्रक हड़ताल का पांचवां दिन: दिल्ली, UP, बिहार में सब्जियों के दाम आसमान पर

ट्रक हड़ताल का पांचवां दिन: दिल्ली, UP, बिहार में सब्जियों के दाम आसमान पर

ट्रांसपोर्टरों की अनिश्चितकालीन देशव्यापी हड़ताल के पांच दिन होने के साथ इसका असर दिखने लगा है। दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार और झारखंड में भी फलों और सब्जियों की कीमतों में उछाल आया...

ट्रक हड़ताल का पांचवां दिन: दिल्ली, UP, बिहार में सब्जियों के दाम आसमान पर
हिटी ,नई दिल्ली। Wed, 25 Jul 2018 06:50 AM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांसपोर्टरों की अनिश्चितकालीन देशव्यापी हड़ताल के पांच दिन होने के साथ इसका असर दिखने लगा है। दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार और झारखंड में भी फलों और सब्जियों की कीमतों में उछाल आया है। 
 

दिल्ली की मंडियों में आवक कम होने से फलों के दाम करीब दस फीसदी और सब्जियों की कीमतों में करीब 25 फीसदी का उछाल आया है। ट्रांसपोर्टरों की मुख्य एसोसिएशन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का कहना है कि अभी सरकार से बातचीत का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है, ऐसे में अगर आवश्यक वस्तुओं की किल्लत पैदा होती है तो उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। आजादपुर मंडी में फ्रूट एंड वेजीटेबल ट्रेडर्स चैंबर के अध्यक्ष मीठा राम कृपलानी ने कहा कि अगर हड़ताल आगे भी जारी रहती है तो आपूर्ति कम होने का और असर दिखेगा। आजादपुर थोक बाजार एशिया की सबसे बड़ी मंडी है।

सावन शुरू होने के साथ संकट गहराएगा 
ट्रांसपोर्टरों और कारोबारियों का कहना है कि सावन के साथ पश्चिमी यूपी से लेकर दिल्ली तक ट्रकों की आवाजाही बाधित रहेगी। ऐसे में फल-सब्जी और अन्य खाद्य पदार्थों की आपूर्ति पर दबाव बढ़ेगा। थोक महंगाई और खुदरा महंगाई पहले ही ग्राहकों की जेब हल्की कर रही है।  विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल से किसान की फसल का मंडी और मंडी से खुदरा दुकानों तक पहुंचना कम हुआ है। ऐसे में आपूर्ति और कम होने से आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा।

दिल्ली में दूध, फल-सब्जियों की आपूर्ति पर संकट की नौबत
मेरठ ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि 27 जुलाई से दूध और सब्जी की आपूर्ति पूरी तरह ठप कर दी जाएगी। इसका सीधा असर दिल्ली में इन वस्तुओं की आपूर्ति पर होगा।  

पटना : मंडियों में आवक प्रभावित
एमपी, दिल्ली, महाराष्ट्र से खाद्यान्न आपूर्ति में 50% तक असर
1.5 लाख के करीब ट्रकों के पहिये थमे हड़ताल से 

धनबाद : किराना कारोबार पर असर
50 फीसदी कम हुई ट्रकों से सामान की आवाजाही
फल-सब्जियों के साथ किराना के सामान की कमी

देहरादून-हल्द्वानी : कच्चा माल नहीं मिल रहा
कच्चा माल और निर्माण सामग्री की आपूर्ति बाधित
अगले हफ्ते से दूध-सब्जी की किल्लत दिखने लगेगी
माल न बिकने से सेब, नाशपाती किसान तोड़ नही रहे हैं

यूपी का हाल
अलीगढ़
हड़ताल से धीमा पड़ा 50 करोड़ का हार्डवेयर निर्यात
दो से पांच रुपये बढ़ गए सब्जियों के दाम फुटकर में 

कानपुर : सीमेंट उद्योग पर आफत
08 लाख बोरी सीमेंट रेलवे माल गोदाम में डंप
चौपहिया-दो पहिया वाहनों की आवक कम हुई

 इलाहाबाद : ट्रांसपोर्ट हड़ताल का असर 
 70 करोड़ रोजाना का कारोबार प्रभावित हड़ताल से प्रतिदिन
नाशपाती-मौशंबी से लेकर निर्माण सामग्री की आपूर्ति पर संकट

आगरा : आलू की आपूर्ति ठप 
80 से 120 ट्रक आलू की रोजाना आपूर्ति प्रभावित हुआ
हस्तशिल्प, फुटवियर, मशीनरी का परिवहन महंगा हुआ

बरेली
20-25 करोड़ के रोजाना के कारोबार पर असर
किराना, फल-सब्जी और फर्नीचर पर असर

मेरठ
05-10 करोड़ का रोजमर्रा का व्यापार प्रभावित
27 जुलाई से दूध और पेट्रोल-आपूर्ति ठप होगा


ये हैं मुख्य मांगें
डीजल को जीएसटी के तहत लाया जाए
बेवजह के टोल टैक्स और वसूली बंद हो
ई-वे बिल का बोझ ट्रांसपोर्टर पर न डाला जाए 
ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर टीडीएस समाप्त हो

आजादपुर मंडी का हाल
सब्जी : 20 जुलाई : 24 जुलाई : बढ़ोतरी
आलू : 958 : 1073 : 12%
टमाटर : 1436 : 1629 : 13 %
प्याज : 1050 : 1100

15 करोड़ लोगों की रोजी-रोटी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप ट्रांसपोर्ट क्षेत्र से जुड़ी है, लेकिन हमारी कठिनाइयों को दूर करने का सरकार की ओर से कोई भरोसा नहीं मिला। इसी वजह से हमें हड़ताल का सहारा लेना पड़ा है। 
नवीन कुमार गुप्ता, महासचिव ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस

यदि हड़ताल जल्द खत्म नहीं होती है तो खाने पीने की चीजों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। हमारी मांगें पूरी तरह से जायज हैं। 
 मोहम्मद तनवीर, यूपी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें