ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News देशराम पथ की जांच चाहते हैं अवधेश प्रसाद, बोले- अयोध्या में जमीन खरीद में हुईं धांधली

राम पथ की जांच चाहते हैं अवधेश प्रसाद, बोले- अयोध्या में जमीन खरीद में हुईं धांधली

फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने राम पथ, एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स समेत कई अन्य निर्माणों की जांच की भी मांग की है। सांसद ने कहा, 'स्थिति साफ हो सके इसलिए उस रिपोर्ट को संसद के पटल पर रखा जाना चाहिए।'

राम पथ की जांच चाहते हैं अवधेश प्रसाद, बोले- अयोध्या में जमीन खरीद में हुईं धांधली
Nisarg Dixitलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 30 Jul 2024 05:28 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से समाजवादी पार्टी (SP) सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या में हुए जमीन के सौदों की जांच की मांग की है। उन्होंने साल 2019 में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में हुईं डील्स की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित किए जाने की मांग की है। उन्होंने सौदों में अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। साथ ही कहा है कि प्रोजेक्ट्स के कारण लोगों के घर तोड़ दिए गए इसलिए अयोध्या की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को नकार दिया।

सोमवार को बजट को लेकर हो रही चर्चा में प्रसाद ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में बड़े स्तर पर जमीन की बिक्री हुई थी। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, उन्होंने कहा, 'अनियमितताएं हुईं हैं। 2 करोड़ रुपये की कीमत की एक जमीन 18 करोड़ रुपये में बिकी है। इसके खरीदने वाले भाजपा के लोगों के अलावा कोई और नहीं है। उन्होंने किसानों को तबाह कर दिया इसलिए जनता नाराज है।'

उन्होंने राम पथ, एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स समेत कई अन्य निर्माणों की जांच की भी मांग की है। सांसद ने कहा, 'स्थिति साफ हो सके इसलिए उस रिपोर्ट को संसद के पटल पर रखा जाना चाहिए।' प्रसाद का कहना है कि सत्तारूढ़ दल ने अयोध्या के लोगों को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि बजट में न ही अयोध्या न ही उत्तर प्रदेश का जिक्र कहीं भी आया है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रोजेक्ट्स के कारण अयोध्या में घर तोड़े गए इसलिए जनता ने भाजपा को नकार दिया। उन्होंने कहा, 'राम पथ हो या एयरोड्रोम हो या कोई भी अन्य निर्माण हो, बुलडोजर का इस्तेमाल कर लोगों के घर तोड़ दिए गए। इसलिए भाजपा को पूरी तरह नकार दिया गया है।' सपा सांसद ने यह भी कहा कि ओबीसी निषाद समुदाय की बस्ती को तोड़कर दुकानें बनाई गईं हैं।

उन्होंने आरोप लगाए कि इन दुकानों को करोड़पति लोगों को दे दिया गया। उन्होंने 2027 में राज्य में और 2029 में लोकसभा चुनाव में भाजपा के हारने का दावा किया है।