ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशनिलंबित सांसदों के लिए मुहैया सुविधाएं वापस, विपक्ष का आरोप

निलंबित सांसदों के लिए मुहैया सुविधाएं वापस, विपक्ष का आरोप

विपक्षी दलों ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सरकार ने कई ऐसी सुविधाएं वापस ले ली हैं जो संसद परिसर में धरना दे रहे निलंबित सांसदों को मुहैया कराई गई थीं।

निलंबित सांसदों के लिए मुहैया सुविधाएं वापस, विपक्ष का आरोप
Gaurav Kalaभाषा,नई दिल्लीFri, 29 Jul 2022 10:38 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

विपक्षी दलों ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सरकार ने कई ऐसी सुविधाएं वापस ले ली हैं जो संसद परिसर में धरना दे रहे निलंबित सांसदों को मुहैया कराई गई थीं।

सूत्रों के अनुसार, निलंबित सदस्यों ने बुधवार को अपना 50 घंटे का धरना शुरू किया था। संसदीय सचिवालय ने उनके लिए दो एंबुलेंस, चिकित्सक, दो ड्राइवर और दो अन्य कर्मचारियों की सुविधा उपलब्ध कराई थी। उन्हें धरना स्थल पर चार पंखे भी उपलब्ध कराने का वादा किया गया था।

एक विपक्षी नेता ने कहा, ''जो महिला सांसद यहां देर रात तक रुकी थीं उन्हें हम लोगों ने उनके घर छोड़ा। सुबह में जो लोग पहुंचे उन्हें हमारे निजी वाहनों में लाया गया। ऐसा नहीं है कि हम यह सब नहीं कर सकते, लेकिन सांसदों को ये सुविधाएं दी जाती हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि ये सुविधाएं एक दिन दी गई और दूसरे दिन वापस क्यों ले ली गईं।

संसदीय पुस्तकालय के शौचालय और एंबुलेंस की सुविधाएं वापस नहीं ली गई हैं। संसदीय सचिवालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जब संसद सत्र चलता है तो सांसद आवागमन सुविधा पाने के हकदार हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें