Hindi Newsदेश न्यूज़electoral bond full list supreme court orders sbi and eci ed raids - India Hindi News

Electoral Bond: बड़े-बडे़ कारोबारी पीछे छूटे, इन 10 कंपनियों ने खरीदे सबसे ज्यादा इलेक्टोरल बॉन्ड

Electoral Bond: निजी तौर पर इलेक्टोरल बांड के जरिए दान देने वालों में लक्ष्मी निवास मित्तल के अलावा, किरण मजूमदार शॉ, वरुण गुप्ता, बी के गोयनका, जैनेंद्र शाह और मोनिका जैसे व्यक्ति भी शामिल हैं।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 March 2024 03:29 AM
share Share

ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग ने वेबसाइट पर इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह साफ हो गया है कि किसने कितने इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे थे। खास बात है कि इस लिस्ट में सबसे ज्यादा बॉन्ड खरीदने वालों में देश की चर्चित कंपनियां या कारोबारी नहीं हैं। इसके अलावा व्यक्तिगत स्तर पर भी कई बॉन्ड खरीदे गए हैं। इसके जरिए दान पाने वाले दलों में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत कई पार्टियां हैं।

ये हैं टॉप 5 डोनर्स
पहले मार्टिन लॉटरी एजेंसीज लिमिटेड के नाम से पहचानी जाने वाली फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। साल 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इसकी जांच भी की थी। इसने दो अलग-अलग कंपनियों के जरिए 1350 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे थे।

लिस्ट में दूसरे स्थान पर मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का नाम है। इसने कुल 966 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे हैं। तीसरे स्थान पर क्विक सप्लाई चैन प्राइवेट लिमिटेड है, जिसने 410 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे। चौथे पर 400 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदने वाली वेदांता लिमिटेड और पांचवे स्थान पर हल्दिया एनर्जी लिमिटेड है। कंपनी ने 377 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे।

10 बड़े डोनर्स की सूची

1- फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज- 1350 करोड़ रुपये
2- मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड- 966 करोड़ रुपये
3- क्विक सप्लाई चेन- 410 करोड़ रुपये
4- वेदांता लिमिटेड- 400 करोड़ रुपये
5- हल्दिया एनर्जी लिमिटेड- 377 करोड़ रुपये
6- भारतीय ग्रुप- 247 करोड़ रुपये
7 एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज- 224 करोड़ रुपये
8- वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड- 220 करोड़ रुपये
9- केवेंटर फूडपार्क इंफ्रा लिमिटेड- 195 करोड़ रुपये
10- मदनलाल लिमिटेड- 185 करोड़ रुपये

निजी तौर पर इलेक्टोरल बांड के जरिए दान देने वालों में लक्ष्मी निवास मित्तल के अलावा, किरण मजूमदार शॉ, वरुण गुप्ता, बी के गोयनका, जैनेंद्र शाह और मोनिका जैसे व्यक्ति भी शामिल हैं।

इन पार्टियों को मिला दान
दान पाने वालों में भाजपा, कांग्रेस, एआईएडीएमके, बीआरएस, शिवसेना, टीडीपी, वाईएसआर कांग्रेस, डीएमके, जेडी-एस, एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस, जेडीयू, आप, राजद, समाजवादी पार्टी, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, बीजेडी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, जेएमएम, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट और अन्य पार्टी शामिल शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें