राष्ट्रपति चुनाव: EC ने जारी की अधिसूचना, 17 जुलाई को मतदान, जानें प्रमुख तारीखें
राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने आज औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी। निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा की ओर से जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी है। अधिूसचना जारी होने के साथ ही राष्ट्रपति...
राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने आज औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी। निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा की ओर से जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी है।
अधिूसचना जारी होने के साथ ही राष्ट्रपति पद के चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गयी है। 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने अपने समीकरण पर काम करने में जुटे हैं।
आपको बता दें कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी और दो अन्य निर्वाचन आयुक्त ने 8 जून को चुनाव से संबंधित तारीखों का ऐलान किया था।
चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बताया था कि राष्ट्रपति चुनाव बैलेट पेपर पर होंगे। चुनाव आयोग बैलेट पर पर टिक करने के लिए एक खास पेन मुहैया कराएगा। किसी और पेन का उपयोग करने पर वोट अवैध हो जाएगा।
चुनाव आयोग ने कहा, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कोई भी पार्टी अपने विधायक, सांसद को व्हिप जारी नहीं कर सकती है।
चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
अधिसूचना- 14 जून
नामांकन की आखिरी तारीख- 28 जून
नामांकन की जांच- 29 जून
नामांकन की वापसी- 1 जुलाई
चुनाव- 17 जुलाई
मतगणना- 20 जुलाई
राष्ट्रपति चुनाव: 17 जुलाई को होगा मतदान, 20 जुलाई को होगी मतगणना-EC
राष्ट्रपति चुनाव: पढ़िए चुनाव की प्रकिया, जानें जीत से कितनी दूर है मोदी सरकार