मंगलुरु ब्लास्ट केस में ED की 5 ठिकानों पर रेड, कांग्रेस से भी जुडे़ तार
Mangaluru Blast आरोपी शारिक के पिता और कांग्रेस नेता किमाने रत्नाकर के रिश्तेदार नवीन के बीच समझौता हुआ था। खबर है कि इस कार्यालय के लिए 10 हजार रुपये प्रति माह किराया दिया जा रहा था।

इस खबर को सुनें
मंगलुरु धमाका मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने कर्नाटक के 5 ठिकानों पर दबिश दी है। इनमें मुख्य आरोपी शारिक का शिवमोगा स्थित घर भी शामिल है। खास बात है कि ईडी की छापामार कार्रवाई में ब्लास्ट केस में कांग्रेस पार्टी का भी एंगल सामने आया है।
ईडी अधिकारी तीर्थहल्ली स्थिति कॉम्प्लेक्स पहुंचे। सोपा गुड्डा स्थित यह भवन शारिक के पिता का है। इसी कॉम्प्लेक्स में कांग्रेस ने भी दफ्तर किराय पर लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस का दफ्तर मंगलुरु के ऑटोरिक्शॉ धमाके के आरोपी परिवार से लीज पर लिया गया था। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने एक दिन पहले ही माजिन अब्दुल रहमान और और नदीम अहमद को ISIS साजिश मामले में गिरफ्तार किया था।
आरोपी शारिक के पिता और कांग्रेस नेता किमाने रत्नाकर के रिश्तेदार नवीन के बीच समझौता हुआ था। खबर है कि इस कार्यालय के लिए 10 हजार रुपये प्रति माह किराया दिया जा रहा था। मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट जून 2023 में खत्म हो रहा है और किमाने पहले ही 10 लाख रुपये के सिक्योरिटी डिपॉजिट लौटाने की मांग कर चुके हैं।
जांच एजेंसी ने कांग्रेस नेता से भी सवाल-जवाब किए हैं। साथ ही कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी भी मांगी गई है, जिसके बाद रत्नाकर ने कार्यालय से संबंधित दस्तावेज पेश किए।
