ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशईडी का शिकंजा: पूर्व मंत्री के पूर्व पीएस समेत चार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

ईडी का शिकंजा: पूर्व मंत्री के पूर्व पीएस समेत चार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

ईडी ने पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी के पूर्व निजी सचिव मनोज कुमार सिंह एवं उसके परिवार के सदस्यों पर एक बार फिर दबिश बढ़ा दी है। मामले में आरोपी मनोज, उसके पिता अवधेश सिंह, भाई सुजीत कुमार एवं...

ईडी का शिकंजा: पूर्व मंत्री के पूर्व पीएस समेत चार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
संवाददाता,रांचीWed, 26 Jun 2019 01:41 AM
ऐप पर पढ़ें

ईडी ने पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी के पूर्व निजी सचिव मनोज कुमार सिंह एवं उसके परिवार के सदस्यों पर एक बार फिर दबिश बढ़ा दी है। मामले में आरोपी मनोज, उसके पिता अवधेश सिंह, भाई सुजीत कुमार एवं सुबोध कुमार के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया है। 

हाईकोर्ट ने नो कोर्सिव एक्शन के आदेश को बीते 18 जून को स्थगित कर दिया है। जिसके बाद से ही मनोज की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। हाईकोर्ट ने 5 नवंबर 2018 को एबीए की सुनवाई के दौरान मनोज सिंह पर नो कोर्सिव एक्शन का आदेश पारित किया था। ईडी ने 12.81 करोड़ रुपए की मनी लांड्रिंग करने के मामले में जनवरी 2011 में प्राथमिकी दर्ज की थी। 

अप्रैल 2013 में चार्जशीट दाखिल की गई। इसके बाद अदालत ने चारों पर संज्ञान लिया था। मनोज मधु कोड़ा मंत्रिमंडल में मंत्री का पीएस था। मामले की सुनवाई ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में चल रही है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें