ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशदिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के बड़े इलाके में तेज भूकंप, देर तक लगे झटके; नेपाल था केंद्र

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के बड़े इलाके में तेज भूकंप, देर तक लगे झटके; नेपाल था केंद्र

दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तर भारत के बड़े इलाके में भूकंप आया है। भूकंप के ये झटके करीब 10 सेकेंड तक महसूस किए गए और इमारतें हिलती रहीं। फिलहाल यह जानकारी जुटाई जा रही है कि इसकी तीव्रता कितनी थी।

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के बड़े इलाके में तेज भूकंप, देर तक लगे झटके; नेपाल था केंद्र
Surya Prakashलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 03 Oct 2023 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के बड़े इलाके में भूकंप आया है। भूकंप के ये झटके करीब एक मिनट तक महसूस किए गए और इमारतें हिलती रहीं। नेशनल सेंटर फॉर सेसमोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 आंकी गई है, जो काफी ज्यादा है। आमतौर पर रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 से अधिक रहती है तो उसे खतरनाक माना जाता है। यह भूकंप दोपहर को ठीक 2 बजकर 51 मिनट पर आया था।दिल्ली-एनसीआर के अलावा भूकंप के झटके हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के भी बड़े इलाके में महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र नेपाल था और इसकी गहराई धरती से 5 किलोमीटर नीचे थी।

यूपी में लखनऊ से गाजियाबाद तक लगे तेज झटके, खौफ में लोग

भूकंप का केंद्र नेपाल होने की वजह से यूपी के तराई वाले इलाकों में भी इसकी तीव्रता बहुत ज्यादा महसूस हुई है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, श्रावस्ती, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ और गाजियाबाद समेत तमाम शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम जैसे एनसीआर के शहरों में लोग खौफजदा हो गए। ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग भूकंप महसूस होते ही नीचे उतरने लगे और खाली स्थानों में जुट गए। जानकारों का कहना है कि नेपाल में भूकंप की तीव्रता 6.2 थी और संभव है कि दिल्ली-एनसीआर तक इसका असर थोड़ा कम रहा हो। 

जोशीमठ से 200 किलोमीटर की दूरी पर केंद्र, क्यों था इतना तेज

नेशनल सेंटर फॉर सेसमेलॉजी के हेड जेएल गौतम ने कहा, 'भूकंप का केंद्र पश्चिम नेपाल रहा है, जो उत्तराखंड के जोशीमठ से 200 किलोमीटर की दूरी पर था। इसके चलते पूरे उत्तर भारत में तेज झटके महसूस किए गए हैं। यह बहुत तेज था। हम फिलहाल इसकी डिटेल्स को समझ रहे हैं।' 

दिल्ली समेत पूरे NCR में भूकंप लगे जोरदार झटके, नोएडा से गुरुग्राम सहमे लोग

ऊंची इमारतों वाले इलाकों में यह भूकंप काफी तीव्रता के साथ महसूस किया गया। एक के बाद एक झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर में लोग इमारतों से नीचे उतर आए और बाहर भीड़ नजर आई। घरों में लगे पंखे, फर्नीचर तेजी से हिलने लगे और लोगों में खौफ पैदा हो गया। फिलहाल यह जानकारी जुटाई जा रही है कि इस भूकंप का कहां कितना असर रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें