ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशEarth Hour: धरती बचाने की मुहिम में पूरा विश्व हुआ शामिल, देखें तस्वीरें..

Earth Hour: धरती बचाने की मुहिम में पूरा विश्व हुआ शामिल, देखें तस्वीरें..

उर्जा संरक्षण के उद्देश्य से आज विश्व अर्थ ऑवर डे मनाया गया। हर साल की तरह इस साल भी आज मार्च के आखिरी शनिवार को बड़े अभियान के तौर पर अर्थ ऑवर डे पूरे विश्व में मनाया गया। अर्थ ऑवर डे जलवायु...

Earth Hour: धरती बचाने की मुहिम में पूरा विश्व हुआ शामिल, देखें तस्वीरें..
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 24 Mar 2018 11:29 PM
ऐप पर पढ़ें

उर्जा संरक्षण के उद्देश्य से आज विश्व अर्थ ऑवर डे मनाया गया। हर साल की तरह इस साल भी आज मार्च के आखिरी शनिवार को बड़े अभियान के तौर पर अर्थ ऑवर डे पूरे विश्व में मनाया गया। अर्थ ऑवर डे जलवायु परिवर्तन से धरती को बचाने के साथ बिजली की बढ़ती खपत को कम करने के प्रति लोगों की जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

इसके तहत आज रात साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक दुनियाभर के लोगों ने सभी इलेक्ट्रॉनिक चीजों को बंद कर उर्जा संरक्षण के अभियान में हिस्सा लिया। कल शुक्रवार को सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी अर्थ आवर के दौरान अपनी तरफ से ऊर्जा संरक्षण की पहल करते हुए कहा था कि वह अपने आवास और कार्यालय में रात 8:30 से 9:30 तक बिजली का इस्तेमाल नहीं करेंगे और उन्होंने लोगों से भी ऐसा ही करने की अपील की थी। आइए आपको दिखाते हैं अर्थ ऑवर के दौरान की आकर्षक तस्वीरें...

earth hour
earth hour
earth hour
earth hour
earth hour
earth hour
earth hour
earth hourearth hour
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें