ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशआतंकवादी उगलता ड्रोन! लश्कर अपना रहा भारत में घुसपैठ का नया तरीका?

आतंकवादी उगलता ड्रोन! लश्कर अपना रहा भारत में घुसपैठ का नया तरीका?

क्या निकट भविष्य में सीमा पर आतंकवादी घुसपैठ की घटनाएं अतीत की बात हो जाएंगी? क्या ड्रोन के जरिए आतंकी सीधे भारत आएंगे और तबाही मचाएंगे?

आतंकवादी उगलता ड्रोन! लश्कर अपना रहा भारत में घुसपैठ का नया तरीका?
Himanshu Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 15 Sep 2023 08:55 PM
ऐप पर पढ़ें

ड्रोन के जरिए भारत में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी की बात तो पुरानी हुई। अब लश्कर के आका आतंकवादियों को ड्रोन के जरिए सीमा पार भेज रहे हैं? क्या निकट भविष्य में सीमा पर आतंकवादी घुसपैठ की घटनाएं अतीत की बात हो जाएंगी? क्या ड्रोन के जरिए आतंकी सीधे भारत आएंगे और तबाही मचाएंगे? हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसे न्यूज 18 की तरफ से शेयर किया गया है। इस वीडियो में ड्रोन से एक आतंकी बाहर निकलते हुए दिखाया जा रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

बार-बार कंटीली तारों वाली सीमा से आतंकियों की घुसपैठ नाकाम होने के कारण पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा इस बार अलग रणनीति अपनाने जा रहा है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक आतंकी ड्रोन से दलदल में कूदता दिख रहा है।

ड्रोन के जरिए चल रही ट्रेनिंग?

न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लश्कर ड्रोन के जरिए भारत में आतंकियों को गिराने का प्रयोग कर रहा है। जो वीडियो सामने आया है वह लश्कर के एक ट्रेनिंग सेंटर का बताया जा रहा है। आतंकियों को ड्रोन में कैसे ले जाना है और सुरक्षित स्थानों पर कैसे छोड़ना है, यहां उसी की टेस्टिंग चल रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, क्या लश्कर पंजाब और जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को लाने की योजना बना रहा है? एक खुफिया सूत्र का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले महीने ही मानव वाहक ड्रोन का इस्तेमाल कर पंजाब में आतंकियों को ड्रॉप किया गया था। मौजूदा वक्त में, पाकिस्तानी आतंकवादी समूह और ड्रग्स तस्कर और हथियारों की तस्करी के लिए ड्रोन का उपयोग कर रहे हैं।

नाकाम हो रही आतंकवादियों की रणनीति

कभी-कभी उन ड्रोनों को सेना और बीएसएफ द्वारा मार गिराया जाता है। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर निगरानी कड़ी कर दी गई है, इसलिए तस्करों और आतंकवादियों की रणनीति विफल हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें