..जब BJP सांसद को फ्लाइट के अंदर 'पायलट' की ड्रेस में देख हैरान रह गए दयानिधि मारन, ट्विटर पर शेयर किया किस्सा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), के सांसद राजीव प्रताप रूडी को जब पायलट की ड्रेस में डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने अचानक फ्लाइट के अंदर देखा तो वो चौंक गए। डीएमके सांसद ने ट्विटर पर इस मजेदार किस्से का...
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), के सांसद राजीव प्रताप रूडी को जब पायलट की ड्रेस में डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने अचानक फ्लाइट के अंदर देखा तो वो चौंक गए। डीएमके सांसद ने ट्विटर पर इस मजेदार किस्से का जिक्र किया है। इतना ही नहीं डीएमके सांसद ने अपने इस सफर को यादगार सफर भी बताया है। अपने इस दिलचस्प अनुभव को शेयर करते हुए दयानिधि मारन ने ट्विटर पर लिखा कि 'मैं संसदीय समिति की बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली से चेन्नई जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट में सवार हुआ। मैं पहली कतार में शामिल था और क्रू ने ऐलान किया कि बोर्डिंग कंपलीट हो चुकी है। तभी कैप्टन के ड्रेस में एक शख्स ने पूछा- तो आप भी इस फ्लाइट में सफर कर रहे हैं।'
दयानिधि मारन ने आगे लिखा कि सवाल पूछने वाला शख्स ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था इस वजह से वो उन्हें पहचान नहीं सके। हालांकि, उन्हें पायलट की ड्रेस में दिख रहे इस शख्स की आवाज जानी-पहचानी जरुर लगी। इसके बाद दयानिधि मारन लगातार यह सोच रहे थे कि यह कौन हो सकते हैं। इसके बाद ''पायलट ने मेरी तरफ देखा और मास्क के पीछे से मुस्कुराते हुए कहा, अच्छ तो आप मुझे पहचान नहीं पाए।'
दयानिधि मारन ने आगे बताया कि इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि यह कोई और नहीं बल्कि उनके सहयोगी और वरिष्ठ सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ही हैं। दयानिधि मारन ने बताया कि 'करीब 2 घंटे पहले मैं खुद राजीव प्रताप रूडी के साथ एस्टिमेट्स कमिटी की गहन चर्चा में शामिल था। मुझे मेरी आंखों पर यकीन नहीं हुआ, एक राजनीतिज्ञ से एक पायलट के रुप में उनके इस बदलाव को देख कर। दयानिधि मारन ने अपने इस सफर को यादगार बताते हुए लिखा कि 'मैं इस सफर को लंबे अरसे तक याद रखूंगा। शुक्रिया कैप्टन। हमें दिल्ली से चेन्नई तक सुरक्षित सफर कराने के लिए आपका धन्यवाद।'
आपको बता दें के राजीव प्रताप रूडी Airbus A320-321 उड़ा रहे थे। राजीव प्रताप रूडी साल 2003 में नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं। महज 27 साल की उम्र में रूडी बिहार के तरैया सीट से साल 1990 में विधायक बने थे। भारतीय जनता पार्टी में राजीव प्रताप रूडी ने कई अहम पदों पर अपनी सेवा दी है। राजीव प्रताप रूडी बिहार की छपरा सीट से बीजेपी के सांसद और कमर्शल पायलट भी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।