Hindi Newsदेश न्यूज़dk shivkumar claims Shatru Bhairavi Yagna is being performed against the Congress government - India Hindi News

अघोरियों से कर रहे बात, विरोधी करा रहे शत्रु भैरवी यज्ञ: कांग्रेस नेता का बड़ा दावा

Congress News: डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने एक ब्रेसलेट पहना हुआ था और जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'केरल में मेरे खिलाफ और हमारी सरकार के खिलाफ एक बहुत बड़ा प्रयोग चल रहा है।

अघोरियों से कर रहे बात, विरोधी करा रहे शत्रु भैरवी यज्ञ: कांग्रेस नेता का बड़ा दावा
Nisarg Dixit एजेंसी, बेंगलुरुFri, 31 May 2024 06:54 AM
हमें फॉलो करें

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने गुरुवार को दावा किया कि उनके, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ केरल के एक मंदिर में 'शत्रु भैरवी यज्ञ' नामक अनुष्ठान किया जा रहा है, जिसमें पशुओं की बलि दी जाती है। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख ने किसी का नाम उजागर किए बगैर आरोप लगाया कि कर्नाटक में कुछ नेता यह काम करा रहे हैं और इसके लिए अघोरियों की मदद ली जा रही है। 

शिवकुमार ने एक ब्रेसलेट पहना हुआ था और जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'केरल में मेरे खिलाफ और हमारी सरकार के खिलाफ एक बहुत बड़ा प्रयोग चल रहा है। किसी ने मुझे लिखित में इस बारे में जानकारी दी है। किसी ने मुझे बताया है कि यह पूजा कहां हो रही है और कौन कर रहा है।' कांग्रेस नेता ने यहां पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि यह उनके और मुख्यमंत्री के खिलाफ किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा, 'शत्रु संहार के लिए केरल में राजराजेश्वरी मंदिर के निकट शत्रु भैरवी यज्ञ किया जा रहा है। इस यज्ञ के लिए 'पंच बलि' दी जा रही हैं। अघोरियों से संपर्क किया जा रहा है।' उन्होंने कहा कि अनुष्ठान में शामिल लोगों ने उन्हें बताया है कि केरल में यज्ञ कौन करा रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस तरह के यज्ञों और अनुष्ठानों में विश्वास करते हैं, उन्होंने कहा, 'यह व्यक्ति की आस्था पर आधारित है...उन्हें मेरे खिलाफ कोई भी प्रयोग करने दें, एक शक्ति है जिसमें मैं विश्वास करता हूं, वह मुझे बचाएगी।' 

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा या जद (एस) के लोग ऐसा कर रहे हैं, शिवकुमार ने कहा, 'मैं जानता हूं कि यह कौन कर रहा है, कौन करा रहा है, वे इसमें विशेषज्ञ हैं....मैं ज्यादा बात नहीं करना चाहता क्योंकि आप (मीडिया) इसे कहीं और ले जाएंगे। आपको भी पता होगा कि ये लोग कौन हैं।'

इस सवाल के जवाब में कि क्या इसके पीछे राजनीतिक लोग हैं, उन्होंने कहा, 'यदि राजनीतिक लोग नहीं, तो और कौन ऐसा करेगा? राजराजेश्वरी मंदिर के निकट जाकर देखिए (आपको पता चल जाएगा)।' उन्होंने कहा, 'उनके यज्ञ से अधिक, मेरे पास ईश्वर और लोगों का आशीर्वाद है।' 

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इसका मुकाबला करने के लिए कोई पूजा या अनुष्ठान करेंगे, तो शिवकुमार ने कहा कि हर दिन वह काम पर जाने से पहले हाथ जोड़कर एक मिनट के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा, 'यही कारण है कि मेरे पास इतनी शक्ति और सुरक्षा है।' 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें