ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशशिवकुमार ने CM पद को लेकर दिया सुलह का फॉर्मूला, बिहार में BJP का ऑपरेशन कमांडो चालू; टॉप-5 न्यूज

शिवकुमार ने CM पद को लेकर दिया सुलह का फॉर्मूला, बिहार में BJP का ऑपरेशन कमांडो चालू; टॉप-5 न्यूज

खरीफ सत्र के लिए सरकार का कुल सब्सिडी व्यय बढ़कर 1.08 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। मालूम हो कि इसके पहले यूरिया पर 70,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा बजट में पहले ही की जा चुकी है।

शिवकुमार ने CM पद को लेकर दिया सुलह का फॉर्मूला, बिहार में BJP का ऑपरेशन कमांडो चालू; टॉप-5 न्यूज
Niteesh Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 17 May 2023 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए जारी मंत्रणा के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात की। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल से मुलाकात की। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर राहुल से दोनों नेता मिले। वहीं, सरकार खरीफ सत्र में किसानों को मौजूदा कीमतों पर मृदा पोषक तत्वों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उर्वरक सब्सिडी पर कुल 1.08 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। 2023-24 के लिए किसानों को फॉस्फेट और पोटाश उर्वरकों पर 38,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए बुधवार की 5 बड़ी खबरें... 

डीके शिवकुमार ने दिया सिद्धारमैया से सुलह को फॉर्मूला
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर बुधवार को खबर आई कि कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगा दी है। लेकिन कुछ ही घंटों के अंदर बात पलट गई और कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अभी तो मंथन ही चल रहा है। अगले 24 से 48 घंटे के अंदर कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का फैसला ले लिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...

ममता ने छोड़ी थर्ड फ्रंट की जिद, कांग्रेस को ऑफर
लोकसभा चुनाव में अब एक साल का भी कम समय बचा है। अगले साल इसी दौरान आम चुनाव होने हैं, जिसके लिए बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी दलों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। कांग्रेस, जेडीयू जैसे दल विपक्ष का एक मोर्चा बनाने की तैयारी में हैं, जिसके लिए नीतीश कुमार ने हाल ही में तमाम नेताओं से मुलाकात भी की है। पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में बीजेपी का ऑपरेशन कमांडो चालू
नीतीश कुमार की जेडीयू का साथ छूटने की भरपाई में जुटी बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में हर उस नेता और पार्टी को एनडीए में लाने में जुटी है जिसका अपनी जाति के वोटरों पर गहरा असर हो। पहले जनवरी में लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान को जेड कैटेगरी की सुरक्षा, फिर फरवरी में वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी को वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा और मार्च में राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को मिली वाई श्रेणी सुरक्षा को अब मई में जेड सिक्योरिटी में बदलना। पढ़ें पूरी खबर...

इमरान खान के घर में 30-40 आतंकियों के छिपे होने का दावा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ शहबाज सरकार हाथ धोकर पड़ी है। इमरान जहां जल्द से जल्द चुनाव करवाने की मांग कर रहे हैं तो वहीं पाकिस्तान सरकार उन्हें फिर से गिरफ्तार कर जेल भेजने की फिराक में है। अब पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने इमरान से जुड़ा एक सनसनीखेज दावा किया है, जिससे हड़कंप मच गया है। पढ़ें पूरी खबर...

खाद के दाम नहीं बढ़ाएगी सरकार
केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के लिए बुधवार को एक अच्छी खबर दी। इस बार खाद के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को कहा कि सरकार उर्वरकों की कीमत नहीं बढ़ाएगी और यूरिया के लिए 70,000 करोड़ रुपये और डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) के लिए 38,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अपनी बैठक में खरीफ सीजन के लिए 1.08 लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी को मंजूरी दी है। पढ़ें पूरी खबर...

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें